ETV Bharat / state

कानपुर के द स्पोर्ट्स हब मॉडल को मिला स्मार्ट सिटी अवार्ड, केंद्रीय मंत्री ने मेयर को किया सम्मानित

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 27, 2023, 5:25 PM IST

कानपुर के द स्पोर्ट्स हब मॉडल (The Sports Hub Model of Kanpur) को मिला स्मार्ट सिटी अवार्ड मिला है. इस अवार्ड को केंद्रीय मंत्री ने महापौर को इंदौर में आयोजित इंडिया स्मार्ट सिटी कांक्लेव 2023 (India Smart City Conclave 2023) में दिया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

कानपुर: शहर के जिस द स्पोर्ट्स हब मॉडल की सराहना पीएम मोदी से लेकर सीएम योगी और उप्र के कई मंत्री और आला अफसर कर चुके हैं. इसी द स्पोर्ट्स हब मॉडल को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में स्मार्ट सिटी अवार्ड दिया गया. इंदौर में बुधवार को आयोजित इंडिया स्मार्ट सिटी कांक्लेव 2023 के कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कानपुर की महापौर प्रमिला पांडेय को यह पुरस्कार सौंपा. इनके अलावा नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन व स्मार्ट सिटी के प्रभारी आरके सिंह को भी सम्मानित किया गया.

कानपुर की मेयर प्रमिला पाण्डेय क़ो सम्मानित करते केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी.
कानपुर की मेयर प्रमिला पाण्डेय क़ो सम्मानित करते केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी.

स्मार्ट सिटी प्रतियोगिता मिला था तीसरा स्थानः दरअसल, पिछले साल राष्ट्रीय स्तर पर स्मार्ट सिटी प्रतियोगिता आयोजित कराई गई थी. जिसमें पूरे देश से तमाम प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. इस प्रतियोगिता में द स्पोर्ट्स हब मॉडल की खूबियों को देखते हुए तीसरा स्थान आयोजकों द्वारा दिया गया था. मॉडल रोड्स तैयार करने व झीलों का बेहतर ढंग से विकास करने के लिए कोयंबटूर को प्रतियोगिता में जहां पहला स्थान दिया गया था. वहीं रिवर फ्रंट डेवलपमेंट के काम को देखते हुए इंदौर को प्रतियोगिता में दूसरा स्थान दिया गया था.

इसे भी पढ़ें-यूपी की शान है कानपुर का द स्पोर्ट्स हब मॉडल, अब लखनऊ में बनवायेंगे: डिप्टी सीएम



64 स्मार्ट सिटी के सीईओ ने जानीं द स्पोर्ट्स हब मॉडल की खूबियां: द स्पोर्ट्स हब मॉडल को यूपी के अंदर कानपुर में महज 18 माह के अंदर ही तैयार किया गया था. करोड़ों की लागत से बने इस मॉडल के अंतर्गत ओलंपिक में शामिल 28 में से 22 इंडोर खेलों को एक साथ खेला जा सकता है. कुछ दिनों पहले ही द स्पोर्ट्स हब में पहली बार सूबे की पहली पैरा ओलंपिक टेबल टेनिस प्रतियोगिता आयोजित कराई गई. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक, उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा, वरिष्ठ आईएएस अफसर नवनीत सहगल समेत कई अन्य केंद्रीय मंत्री इसकी सराहना कर चुके हैं. इंदौर में हुई स्मार्ट सिटी कांक्लेव 2023 में महापौर प्रमिल पांडेय ने कार्यक्रम में मौजूद 50 शहरों के महापौर व 64 स्मार्ट सिटी के सीईओ को द स्पोर्ट्स हब (टीएसएच) की खूबियां गिनाईं तो सभी ने तालियों से उनका उत्साहवर्धन किया.

इसे भी पढ़ें-kanpur news: सूबे के 10 स्मार्ट सिटी शहरों में लागू होगा द स्पोर्ट्स हब मॉडल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.