ETV Bharat / state

आठवीं के छात्र ने छुट्टी के लिए अपनी ही मौत की दी एप्लीकेशन, प्रिंसिपल ने की मंजूर

author img

By

Published : Aug 31, 2019, 8:49 PM IST

Updated : Aug 31, 2019, 8:59 PM IST

ये खबर देखने वालों को उनके बचपन की याद जरूर ताजा करा देगी. जब आप छुट्टी मांगने के नए-नए बहाने बनाते थे और पकड़े जाने पर डांट खाते थे. वहीं कानपुर के एक छात्र ने तो छुट्टी लेने के लिए हद पार कर दी. आठवीं के एक छात्र ने अपनी ही मौत का प्रार्थना पत्र अपने प्रिंसिपल को देकर छुट्टी मांगी.

छात्रा ने अपनी ही मौत की मांगी छुट्टी.

कानपुरः मामला जीटी रोड स्थित रामकृष्ण मिशन स्कूल का है. इस स्कूल में पढ़ने वाले आठवीं के छात्र ने स्कूल से छुट्टी लेने के लिए प्रिंसिपल डी के शुक्ला को छुट्टी का प्रार्थना पत्र दिया. प्रार्थना पत्र में छात्र ने लिखा कि प्रार्थी छात्र की मौत 20 अगस्त को प्रातः 10 बजे हो गई है. कृपया हाफ टाइम से छुट्टी देने की कृपा करें.

प्रिंसिपल डी के शुक्ला की बड़ी लापरवाही यहां देखने को मिली, जब उन्होंने बगैर प्रार्थना पत्र पढ़े लाल पेन से उस प्रार्थना पत्र पर ग्रांटेड लिखकर छात्र की छुट्टी मंजूर कर दी. छुट्टी लेने के बाद छात्र घर पहुंचा और अपने दोस्तों से प्रार्थना पत्र को लेकर चर्चा की. कुछ दिनों तक तो ये मामला दबा रहा, लेकिन उसके एक साथी छात्र ने छुट्टी के प्रार्थना पत्र को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

छात्रा ने अपनी ही मौत की मांगी छुट्टी.

प्रिंसिपल की बड़ी लापरवाही

प्रिंसिपल डी के शुक्ला से पत्रकारों ने जब बात करना चाहा तो उन्होंने मोबाइल फोन नहीं उठाया और कुछ देर बाद फोन स्विच ऑफ कर लिया. स्कूल में करीब 1200 छात्र हैं. उनकी जिम्मेदारी प्रिंसिपल की होती है. अगर प्रिंसिपल ऐसी लापरवाही करेंगे तो उन 1200 बच्चों की जिम्मेदारी पर भी सवालिया निशान लगता दिखाई देगा.

Intro:कानपुर:-जानिए कहां छात्र ने छुट्टी के लिए प्रिंसीपल को दी मौत की एप्पलीकेशन

ये खबर देखने वालो को उनके बचपन की याद जरूर ताज़ा करा देगी जब आप छुट्टी मांगने के नए नए बहाने बनाते थे और पकडे जाने पर डाँट खाते थे लेकिन कानपुर के एक छात्र ने तो छुट्टी लेने के लिए हद पार कर दी | आठवीं के एक छात्र ने अपनी ही मौत का प्रार्थना पत्र अपने प्रिंसिपल को देकर छुट्टी मांगी हद तो तब हो गई जब प्रिंसिपल ने इस प्रार्थना पत्र पर ‘ग्रांटेड’ लिखते हुए उसको छुट्टी दे दी।

जीटी रोड स्थित रामकृष्ण मिशन स्कूल में पढ़ने वाले आठवीं के छात्र ने स्कूल से छुट्टी लेने के लिए प्रिंसिपल डी के शुक्ला को छुट्टी का प्रार्थना पत्र दिया कि प्रार्थी छात्र की मौत 20 अगस्त को प्रातः 10 बजे हो गई है कृपया हाफ टाइम से छुट्टी देने की कृपा करें | प्रिंसिपल डी के शुक्ला की बड़ी लापरवाही यहाँ देखने को मिली जब उन्होंने बगैर प्रार्थना पत्र पढ़े लाल पेन से उस प्रार्थना पत्र पर ग्रान्टेड लिखकर छात्र की छुट्टी मंजूर कर दी | छुट्टी लेने के बाद छात्र घर पहुँचा और अपने दोस्तों से प्रार्थना पत्र को लेकर चर्चा की | कुछ दिनों तक तो ये मामला दबा रहा लेकिन उसके एक साथी छात्र ने छुट्टी के प्रार्थना पत्र को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया | प्रार्थना पत्र वायरल होने के बाद स्कूल के प्रबंधन और टीचर्स में हड़कंप मच गया | 





Body:प्रिंसिपल डी के शुक्ला के मोबाइल नंबर पर जब बात करनी चाहि तो उन्होंने अपना मोबाइल फोन नहीं उठाया और कुछ देर बाद फोन स्विच ऑफ कर लिया | स्कूल में करीब 1200 छात्र है और उनकी जिम्मेदारी प्रिंसिपल की होती है अगर प्रिंसिपल ऐसी लापरवाही करेंगे तो उन 1200 बच्चो की जिम्मेदारी पर भी सवालिया निशान लगता दिखाई देगा |   Conclusion:वायरल प्रार्थना पत्र की पड़ताल करने के लिए शनिवार को मीडिया जब स्कूल पहुँची तो स्कूल के प्रिंसिपल साहब स्कूल से नदारद हो गए | स्कूल में मौजूद टीचर्स स्टाफ रूम में बैठ कर इसी प्रकरण पर आपस में चर्चा कर रहे थे जिसमे वो प्रिंसिपल रूम में होने वाली गड़बड़ियों को खुलकर बता रहे थे जिसमे एक गलती ये भी शामिल थी | टीचर्स को साफ़ शब्दों में सूना और देखा जा सकता है जिसमे वो बोल रहे है कि प्रिंसिपल रूम में ऐसा क्या है जो वहीं पर ही सारी गड़बड़ी होती है | 
Last Updated : Aug 31, 2019, 8:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.