कानपुर: सीसामऊ थाना पुलिस और यूपी एसटीएफ की टीम ने काफी समय से फरार चल रहे आजीवन कारावास की सजा पा चुके अपराधी और 50 हजार के इनामी राहुल उर्फ शेखर सोनकर को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. एडीसीपी सेंट्रल आरती सिंह ने बताया कि सोनकर को 2004 में उच्च न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. इसके बाद से सोनकर लगातार फरार चल रहा था. सोनकर की गिरफ्तारी के लिए यूपी एसटीएफ और थाना पुलिस के द्वारा ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया जा रहा था. बुधवार को यूपी एसटीएफ और सीसामाऊ थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर जूट मिल के पीछे से करीब 6 बजे एक तमंचा, 315 बोर और दो कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. राहुल के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत सुसंगत धाराओं में मुकदमा भी दर्ज किया गया है.
इसे भी पढ़े-STF की बड़ी कार्रवाई, 50 लाख की ड्रग्स समेत दो गिरफ्तार
एडीसीपी सेंट्रल आरती सिंह ने बताया कि 8 नवंबर 2023 को थाना सीसामाऊ और यूपी एसटीएफ के जॉइंट ऑपरेशन में थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर और 50 हजार रुपये का इनामिया राहुल उर्फ शेखर सोनकर को गिरफ्तार कर लिया गया है. अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए कई वर्षों से प्रयास किया जा रहा था. पकड़े गए अभियुक्त राहुल उर्फ शेखर सोनकर के ऊपर पहले से ही हत्या समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं.
यह भी पढ़े-लखनऊ: एसटीएफ की टीम को मिली बड़ी सफलता, चार शातिर अभियुक्त गिरफ्तार