ETV Bharat / state

कानपुर: कमिश्नर से मिलने पहुंचे सपा विधायक, दिया धरना

author img

By

Published : Sep 30, 2020, 8:07 PM IST

यूपी के कानपुर जिले में आर्य नगर विधानसभा के सपा विधायक व सीसामऊ विधानसभा विधायक मंडलायुक्त से मिलने पहुंचे, जहां सपा कार्यकर्ताओं ने कार्यालय के बाहर धरना शुरू कर दिया. वहीं प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने कमिश्नर पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं.

 प्रदर्शन करते सपा कार्यकर्ता
प्रदर्शन करते सपा कार्यकर्ता

कानपुर: जिले के आर्य नगर विधानसभा से विधायक अमिताभ बाजपेई और सीसामऊ विधानसभा से विधायक इरफान सोलंकी बुधवार को मंडलायुक्त से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने कमिश्नर ऑफिस के बाहर धरना दिया. विधायक और समाजवादी कार्यकर्ताओं ने कमिश्नर द्वारा समस्याओं पर ध्यान न देने का आरोप भी लगाया है.

स्मार्ट बन रहे कानपुर सिटी को स्मार्ट बनाने के लिए नगर निगम शहर से अवैध चट्टा हटवाने का कार्य कई दिनों से चल रहा है. बीते दिनों शहर के चमनगंज में भी नगर निगम दस्ता चट्टा हटाओ अभियान के अंतर्गत गया था, लेकिन चट्टा संचालकों ने नगर निगम के इस कार्य का बहिष्कार करते हुए इस पर रोक लगा दी थी. इसी संदर्भ में बुधवार को नगर विधानसभा के समाजवादी पार्टी विधायक अमिताभ बाजपेयी व सीसामऊ विधानसभा विधायक इरफान सोलंकी मंडलायुक्त से मिलने पहुंचे.

इनका आरोप है कि किसी साजिश के तहत मंडलायुक्त ने इनकी समस्या की ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया. इसके चलते सपा प्रतिनिधिमंडल मंडलायुक्त कार्यालय के बाहर धरना देकर बैठ गया और सरकार विरोधी नारेबाजी करने लगे. सपा विधायकों का कहना है कि 'चट्टा हटाओ अभियान' के अंतर्गत केवल और केवल जानवरों की काला बाजारी हो रही है, जो कि एक सोची-समझी साजिश के तहत किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.