ETV Bharat / state

पेशी पर आए सपा विधायक इरफान बोले, सीएम योगी को उनके जन्मदिन पर बधाई...

author img

By

Published : Jun 5, 2023, 5:30 PM IST

सपा विधायक इरफान
सपा विधायक इरफान

सपा विधायक इरफान सोलंकी कानपुर एमपी एमएलए कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचे. इरफान ने दोनों हाथ ऊपर खाते हुए समर्थकों को अपनी जीत के संकेत दिए. वह किसी अन्य तरह की बयानबाजी से बचते नजर आए. साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की बधाई दी.

पेशी से लौटने के बाद अपनी बात कहते हुए सपा विधायक इरफान सोलंकी.

कानपुर: हमेशा की तरह ही पेशी पर आकर अपने किसी अनूठे अंदाज से समर्थकों का ध्यान खींचने वाले सपा विधायक इरफान सोलंकी का सोमवार को भी एक अलग अंदाज दिखा. जैसे ही पत्रकारों के सामने सपा विधायक इरफान आए तो पत्रकारों ने उनसे कहा कि आज सीएम योगी का जन्मदिन है, क्या कहना चाहेंगे. इस पर सपा विधायक ने जवाब दिया कि 'आज मेरा भी जन्मदिन है'. फिर बिना रुके ही इरफान बोल पड़े कि अगर सीएम योगी का जन्मदिन है तो उन्हें बधाई. मुस्कुराकर इतना कहते हुए वह पुलिस वाहन की ओर बढ़े और लौट गए.

दोनों हाथों की मुट्ठी बंद करके समर्थकों को दिया संकेत: जब सपा विधायक इरफान सोलंकी पेशी पर आए थे तो पीली शर्ट व नीली जींस पहने थे. उस समय उनके चेहरे पर कोई खास शिकन नहीं थी. मगर, पेशी के बाद वापस आते समय सपा विधायक इरफान ने अपने समर्थकों को बिल्कुल निराश नहीं किया और हंसते हुए दोनों हाथों की पहले मुट्ठी बंद की और उसके बाद हाथों को ऊपर उठाते हुए जीत का इशारा किया. मानो, इरफान अपने समर्थकों से बताना चाह रहे थे कि चुनौतियां कितनी भी क्यों न हों पर जीत उनकी होगी.

चार में से एक में इरफान के खिलाफ आरोप तय: सपा विधायक इरफान सोलंकी की सोमवार को कानपुर एमपी एमएलए कोर्ट में पेशी हुई. सपा विधायक इरफान पर चार में से एक में आरोप तय हुआ, जिसमें उनके खिलाफ 2017 में सरकारी काम में बाधा पहुंचाने को लेकर केस दर्ज हुआ था. वहीं, आगजनी के मामले में फॉरेंसिक फील्ड यूनिट के डॉक्टर प्रवीण के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी कर दिया गया. सपा विधायक की पेशी को देखते हुए कानपुर कोर्ट में सुबह से लेकर शाम तक कई थानों की फोर्स मौजूद रही. करीब तीन घंटे तक पेशी के बाद सपा विधायक इरफान को लेकर पुलिस महाराजगंज के लिए रवाना हो गई.

पढ़ेंः सपा विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी ने की सीएम से अपील, पति झूठे मुकदमे में फंसे, जांच करा लीजिए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.