ETV Bharat / state

स्ट्रांग रूम में अज्ञात व्यक्ति के बार-बार अंदर जाने का फुटेज देख भड़के सपाई, ईवीएम में छेड़छाड़ का आरोप

author img

By

Published : Mar 2, 2022, 10:52 AM IST

कानपुर में स्ट्रांग रूम के अंदर रखीं ईवीएम में छेड़छाड़ का आरोप सपा नेता ने लगाया गया है. स्ट्रांग रूम में एक व्यक्ति के बार-बार अंदर और बाहर जाने का सीसीटीवी फुटेज सामने आने पर शिकायत दर्ज कराई गई है.

etv bharat
ईवीएम में छेड़छाड़ का आरोप

कानपुर: महानगर के गल्ला मंडी स्थित स्ट्रांग रूम में रखीं ईवीएम में छेड़छाड़ का सनसनीखेज आरोप लगाया गया है. स्ट्रांग रूम में एक व्यक्ति के बार-बार अंदर और बाहर जाने का सीसीटीवी फुटेज सामने आने पर सपा नेता ने शिकायत दर्ज कराई है.

महानगर में 20 फरवरी को मतदान संपन्न हुए थे तब से सभी विधानसभाओं के ईवीएम कानपुर के गल्ला मंडी स्थित स्ट्रांग रूम रखे गए हैं. सपा की बिल्हौर विधानसभा से प्रत्याशी रचना सिंह ने स्ट्रांग रूम में ईवीएम से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि स्ट्रांग रूम में एक व्यक्ति बार-बार अंदर जाता हुआ दिखाई दे रहा है.

सीसीटीवी में आप साफ तौर पर दे सकते हैं कि एक व्यक्ति बार-बार स्ट्रांग रूम के अंदर जा रहा है. उनका आरोप है कि वह व्यक्ति कहीं ना कहीं ईवीएम से छेड़छाड़ की है. इसी को लेकर समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी रचना सिंह ने स्ट्रांग रूम पहुंचकर अधिकारियों से बातचीत की. लेकिन उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिला. इसके बाद उन्होंने धांधली का आरोप लगाया है.

ईवीएम में छेड़छाड़ का आरोप


रचना सिंह गौतम ने बताया कि कानपुर गल्ला मंडी में बिल्हौर विधानसभा के रखे EVM के साथ रात्रि के समय एक अज्ञात व्यक्ति रूम के अंदर घुस कर शासन-प्रशासन की मिलीभगत में छेड़खानी की है. चुनाव आयोग की गाइडलाइंस के हिसाब से स्ट्रांग रूम के पास डीएम को भी जाने की अनुमति नहीं है. चुनाव आयोग मामले को गंभीरता से ले और कार्रवाई करे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.