ETV Bharat / state

सोशल मीडिया में जिंदा है 'कानपुर वाला विकास दुबे'

author img

By

Published : Feb 25, 2021, 7:03 PM IST

Updated : Feb 25, 2021, 8:03 PM IST

कानपुर के बहुचर्चित बिकरू कांड के मास्टरमाइंड विकास दुबे का भले ही पुलिस एनकाउंटर में खात्मा हो चुका हो, लेकिन सोशल मीडिया में आज भी वह जिंदा है. चौंकाने वाली बात यह है कि विकास दुबे को चाहने वाले कुछ असामाजिक तत्व विकास दुबे की प्रोफाइल बनाकर उसके महिमामंडल में जुटे हैं.

बिकरु कांड.
बिकरु कांड.

कानपुर: बहुचर्चित बिकरू कांड का मुख्य आरोपी और एनकाउंटर में मारे जा चुके कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे के खात्मे के बाद भी उसके जुर्म की दुनिया का ग्लैमर आज कुछ युवकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. कुछ असामाजिक तत्व उसकी आपराधिक प्रोफाइल के महिमामंडन में जुटे हुए हैं. एक ओर जहां सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर उसकी बायोपिक के साथ विकास फैंस क्लब चलाया जा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर यूट्यूब पर उसके गाने का टीजर भी रिलीज कर दिया गया है. फिलहाल, पुलिस अब इस पर अंकुश लगाने की कवायद में जुट गई है.

विकास दुबे पर जल्द होगा गाना रिलीज
सोशल मीडिया पर जिंदा कानपुर वाला विकास दुबेविकास दुबे का भले ही पुलिस की गोलियों से खात्मा हो चुका हो, लेकिन विकास के रसूख का किरदार उसके प्रशंसकों के फेसबुक पेज पर लगातार एक्टिव है. इतना ही नहीं विकास दुबे पर बनाए गए गाने को यूट्यूब पर रिलीज करने की तैयारी हो रही है. इसका टीजर भाल ब्रदर्स रिलीज भी कर चुका है और इसे अब तक 27 हजार लोग देख चुके हैं.पुलिस सिर्फ कर रही पत्राचारकानपुर पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि सोशल नेटवर्किंग साइट्स फेसबुक पर विकास दुबे के पेज को ब्लॉक करने के लिए कई बार फेसबुक से पत्राचार किया जा चुका है. पुलिस का कहना है कि जो लोग इस गतिविधि में शामिल हैं उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, लेकिन इस मामले में अभी तक न तो कोई एफआईआर दर्ज कराई गई है और न ही कोई प्रभावी कार्रवाई अमल में लाई गई है. जानिए क्या है आईटी एक्सपर्ट्स की रायआईटी एक्सपर्ट्स क्षेत्र से जुड़े लोगों का कहना है कि पुलिस प्रशासन चाहे तो साइबर सेल के माध्यम से 24 घंटे से 48 घंटे के भीतर समाज में वैमनस्यता फैलाने वाले लोगों को ब्लॉक करवाया जा सकता है. इतना ही नहीं इन सभी गतिविधियों को न सिर्फ रोका जा सकता है, बल्कि ऐसे लोगों को बड़ी आसानी से ट्रेस करके पकड़ा भी जा सकता है जो इन पेजों को संचालित कर रहे हो.
Last Updated :Feb 25, 2021, 8:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.