ETV Bharat / state

देश को गुलामी से बाहर निकाल कर शिक्षा समेत अन्य व्यवस्थाओं का भारतीयकरण करना होगाः अश्विनी उपाध्याय

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 6, 2023, 6:05 PM IST

Updated : Sep 6, 2023, 6:40 PM IST

CSJMU में शिक्षक दिवस समारोह
CSJMU में शिक्षक दिवस समारोह

कानपुर के CSJMU में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें आठ शिक्षकों को गोविंद हरि सिंघानिया सर्वश्रेष्ठ शोधपत्र अवार्ड से सम्मानित किया गया.

वरिष्ठ अधिवक्ता अश्विनी उपाध्याय बोले शिक्षा समेत अन्य व्यवस्थाओं का भारतीकरण करना होगा

कानपुर: देश को पहले गुलामी से बाहर निकल कर शिक्षा, पुलिस, प्रशासन, न्यायिक समेत सभी व्यवस्थाओं का भारतीयकरण करना होगा. देश में शिक्षा, संस्कार व कानून व्यवस्था और सख्त होनी चाहिए. जब ऐसा होगा तभी हमारा देश विकसित की श्रेणी में पहुंचेगा. यह बातें सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अश्विनी उपाध्याय ने छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में कही. विवि के रानी लक्ष्मीबाई प्रेक्षागृह में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए अश्विनी उपाध्याय प्रारंभिक कोर्स में ही वेद, पुराण व गीता को शामिल करने की वकालत की. कहा, देश में लूट-पाट व तोड़फोड़ करने वालों के बजाए इक्ष्वाकु, दशरथ, दिलीप, भगीरथ, भरत, रघु आदि के बारे में भी पढ़ाना चाहिए.

गोविंद हरि सिंघानिया सर्वश्रेष्ठ शोधपत्र अवार्ड से सम्मानित
गोविंद हरि सिंघानिया सर्वश्रेष्ठ शोधपत्र अवार्ड से सम्मानित
अश्विनी उपाध्याय ने कहा कि जर्मनी, फ्रांस, सिंगापुर आदि में लागू की जा रही कॉमन एजुकेशन व्यवस्था को सबसे पहले राजा दशरथ ने लागू किया था. देश में पूजा पद्धति भले अलग-अलग है लेकिन संविधान एक है, जिसमें वेद पढ़ना गलत नहीं है. भारत धर्म निरपेक्ष नहीं, पंथ निरपेक्ष है. कानून व्यवस्था का प्रस्ताव देश के लॉ कॉलेजों को तैयार करना चाहिए. जिससे छात्र व शिक्षक पूरी दुनिया की रिसर्च कर बेहतर प्रस्ताव बनाएंगे.
आठ शिक्षकों किया गया सम्मानित
आठ शिक्षकों किया गया सम्मानित

इससे पहले विवि कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने शिक्षक दिवस के बारे में बताया. कहा, यह समारोह सर्वपल्ली राधाकृष्णनन के कहने के बाद मनाना शुरू हुआ. समारोह में आठ शिक्षकों को गोविंद हरि सिंघानिया सर्वश्रेष्ठ शोधपत्र अवार्ड से सम्मानित किया गया. विवि के रानी लक्ष्मीबाई प्रेक्षागृह में आयोजित समारोह का शुभारंभ अश्वनी उपाध्याय, आईआईटी के वैज्ञानिक प्रो. देवव्रत गोस्वामी, विवि कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक, प्रति कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी, सीडीसी निदेशक प्रो. आरके द्विवेदी व रजिस्ट्रार डॉ. अनिल कुमार यादव ने किया.

आठ शिक्षकों किया गया सम्मानित
आठ शिक्षकों किया गया सम्मानित

विवि के डॉ. धनंजय डे, डॉ. रंजना गौतम, डॉ. शशि किरण मिश्रा, डीएवी कॉलेज के डॉ. सुरेंद्र प्रताप सिंह, एसएन सेन कॉलेज की डॉ. समीक्षा सिंह, इंदिरा गांधी राजकीय कॉलेज के डॉ. अभय राजपूत, एएनडी कॉलेज की डॉ. शिखा वर्मा व महिला महाविद्यालय की प्रो. अंजू चौधरी को 10 हजार रुपये और स्मृति चिन्ह पुरस्कार के रूप में मिला. कार्यक्रम का संयोजन चीफ प्रॉक्टर डॉ. प्रवीन कटियार ने किया. इस मौके पर डॉ. विशाल शर्मा, डॉ. संदेश गुप्त, डॉ. मानस उपाध्याय आदि मौजूद रहे.

इनको मिला सेवानिवृत्त के बाद सम्मान
-प्रो. संजय स्वर्णकार, सीएसजेएमयू
-प्रो. एमपी मिश्रा, पूर्व निदेशक, जेके कैंसर इंस्टीट्यूट
-प्रो. सुचित्रा वर्मा, केके पीजी कॉलेज इटावा
-प्रो. रंजना सिन्हा, इंदिरा गांधी राजकीय कॉलेज, उन्नाव
-प्रो. सीएस. प्रसाद, डीबीएस कॉलेज
-डॉ. मुकुल मिश्रा, क्राइस्ट चर्च कालेज
-प्रो. मीता जमाल, दयानन्द महिला प्रशिक्षण महाविद्यालय
-प्रो. मृदुला शुक्ला, कानपुर विद्या मंदिर महिला महाविद्यालय
-प्रो. प्रीति त्रिवेदी, एएनडी कॉलेज
-प्रो. साधना सिंह, डीजी कालेज
-प्रो. सुषमा पाठक, जुहारी देवी गर्ल्स कॉलेज

यह भी पढ़ें: अब कानपुर विश्वविद्यालय में छात्र सीखेंगे कर्मकांड और ज्योतिष का ज्ञान


यह भी पढ़ें: श्रीमद्भगवत गीता पर अब शोध करेंगे सीएसजेएमयू के छात्र, विवि में गीता चेयर की होगी स्थापना

Last Updated :Sep 6, 2023, 6:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.