ETV Bharat / state

सांसद डिंपल यादव पहुंची कानपुर के संकटमोचन मंदिर, महापौर प्रत्याशी के समर्थन में किया रोड शो

author img

By

Published : May 8, 2023, 9:21 PM IST

सपा सांसद डिंपल यादव ने कानपुर के मंदिर में बजरंग बली का दर्शन पूजन कर रोड शो किया. इस दौरान सांसद के साथ सपा महापौर प्रत्याशी वंदना बाजपेई मौजूद रहीं.

सपा सांसद डिंपल यादव
सपा सांसद डिंपल यादव

सपा सांसद डिंपल यादव.

कानपुर: यूपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार के लिए सोमवार को सपा सांसद डिंपल यादव किदवई नगर स्थित संकटमोचन मंदिर पहुंची. यहां सपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. मंदिर में सपा सांसद ने बजरंग बली का दर्शन पूजन कर कानपुर महापौर प्रत्याशी वंदना बाजपेई को वोट करने की अपील की.

सपा सांसद डिंपल यादव एक बजे के बाद कानपुर के बाबूपुरवा पहुंची. शहर के दक्षिण क्षेत्र में सांसद का रोड शो निकाला गया. रोड शो का नेतृत्व सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने किया. यहां सांसद पर सपा कार्यकर्ताओं ने फूलों की बरसात की. इस दौरान सांसद ने कार्यकर्ताओं से 11 मई को सपा महापौर प्रत्याशी वंदना बाजपेई को वोट करने अपील की. सपा सांसद के साथ विधायक रागिनी सोनकर व शहर से सपा की महापौर प्रत्याशी वंदना बाजपेई भी मौजूद रहीं. इस रोड शो के दौरान सपा कार्यकर्ता सांसद की एक झलक पाने के लिए बेचैन दिखे. रोड शो के दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने खिलेश यादव जिंदाबाद के नारे भी लगाए.


कानपुर शहर में 11 मई को मतदान होगा. जबकि चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मंगलवार को भाजपा महापौर प्रत्याशी प्रमिला पांडेय सीएम योगी आदित्यनाथ दोपहर 12 बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे. जबकि पूर्व सीएम अखिलेश यादव सपा प्रत्याशी के समर्थम में दोपहर एक बजे एक रोड शो करेंगे. इस रोड शो में पूर्व सीएम अखिलेश यादव के साथ महापौर प्रत्याशी वंदना बाजपेई भी मौजूद रहेंगी.

यह भी पढ़ें- दूसरे चरण के मतदान को निष्पक्ष व स्वतंत्र रूप से कराने की मांग, सपा ने निर्वाचन आयुक्त को लिखा पत्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.