ETV Bharat / state

कानपुरः भतीजा बनकर महिला को स्कूटी पर बैठाया, रास्ते में बैग छीन कर हुआ फरार

author img

By

Published : Oct 18, 2020, 12:36 PM IST

कानपुर जिले के बिल्हौर थाना क्षेत्र में शनिवार को अपने मायके जा रही महिला के साथ बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया. बदमाश पहले भतीजा बनकर महिला को स्कूटी पर बैठाया और फिर रास्ते में बैग लेकर फरार हो गया.

etv bharat
महिला से लूट

कानपुरः बिल्हौर थाना क्षेत्र में घटनाओं का बड़ता सिलसिला स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनता नजर आ रहा है. शनिवार सुबह लगभग 10:30 बजे कन्नौज निवासी महिला सरस्वती जो त्योहार मनाने अपने मायके बिल्हौर आ रही थी. उसके साथ दो अज्ञात स्कूटी सवार बदमाशों ने दिन दहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया.

कन्नौज निवासी पीड़ित सरस्वती द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के अनुसार, पीड़िता अपनी मां सावित्री के साथ मायके बिल्हौर आ रही थी. पीड़िता क्षेत्र के प्रमुख नगर पालिका चौराहे के समीप सवारी से उतरी ही थी कि दो सफेद स्कूटी सवार आए और पीड़िता समेत उनकी मां के पैर छूकर बुआ शब्द से संबोधित करने लगे. पीड़िता जब तक कुछ समझती तब तक उक्त स्कूटी सवार पीड़ित महिला को स्कूटी पर बैठाकर घर ले जाने की बात कहने लगे.

महिला लोगों के साथ बैठकर अपने मायके ग्राम गौरी की ओर जाने लगी, तभी बदमाशों ने ग्राम गौरी के रामशंकर की दुकान के सामने स्कूटी को रोका और पीड़िता को स्कूटी से उतार कर बैग छीन कर बिल्हौर की ओर तेजी से स्कूटी लेकर भाग गए. पीड़िता ने चिल्लाई, लेकिन तब तक लोग पीड़िता का बैग लेकर फरार हो चुके थे. घटना से सहमी महिला ने बताया कि उसके बैग में कीमती जेवरात और 700 रुपये की नकदी थी. घटना से क्षुब्ध पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.