ETV Bharat / state

हैलो! आपकी पीएम कॉलोनी निकली है...ऐसे ठगी करने वाला गैंग दबोचा

author img

By

Published : Jan 16, 2022, 9:40 PM IST

प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का क्राइम ब्रांच की टीम ने खुलासा किया है. यह गैंग अभी तक 500 से अधिक लोगों को अपना शिकार बना चुका है.

ईटीवी भारत
ठगी करने वाले गैंग का क्राइम ब्रांच ने किया खुलासा।

कानपुरः प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग को क्राइम ब्रांच ने दबोच लिया. यह गैंग अब तक 500 लोगों से ठगी कर चुका है. कानपुर के अलावा देश के कई शहरों में इस गैंग ने ठगी की घटनाएं अंजाम दी हैं. क्राइम ब्रांच ने छह अभियुक्त को दबोच कर उनके खाते में ठगी के साढ़े छह लाख रुपये फ्रीज करा दिए हैं.


इस गैंग का प्रधानमंत्री आवास योजना में ठगी करने का तरीका बेहद अलग था. अभियुक्तों द्वारा लोगों को कॉल करके बोला जाता था कि मैं पीएम आवास से अधिकारी बोल रहा हूं. आपकी कॉलोनी कंफर्म हो गई है, आप लेना चाहते हैं या नहीं. अगर हां तो आपको कुछ धनराशि जमा करनी होगी. जिसमें कुछ रुपए फार्म चार्ज के जमा करने होंगे, जिसमें कुछ पैसे किस्त के रूप में जमा हो गए.

कुछ दिनों बाद दोबारा किस्त जमा करने के लिए फोन आता है. फोन करके एटीएम खाता संख्या और खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भी ले लेते थे.

इसके बाद अपनी पासबुक, एटीएम कार्ड, एटीएम से लिंक मोबाइल नंबर लोग जाल में फंसकर फ्रॉड कर देते थे. जांच में करीब 500 लोग ठगी के शिकार हो चुके हैं जिनसे लाखों की ठगी की जा चुकी है.

ये भी पढ़ेंः सपा में शामिल हुए दारा सिंह चौहान, कहा- सूबे में बनाएंगे पूर्ण बहुमत से सपा सरकार


थाना रेलबाजार निवासी रजिया बेगम ने बीती तीन जनवरी को पुलिस को सूचना दी कि किसी अनजान व्यक्ति व महिला द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर करीब 12 हजार रुपये की ठगी कर ली गई है. क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू कर दी. पुलिस ने नंबरों के आधार पर अभियुक्तों के नंबर ट्रैक किए. अभियुक्त सचेंडी निवासी रामबहादुर को पुलिस ने दबोच लिया. उसकी निशानदेही पर सजेती निवासी शिव सिंह, लाला, ननको, बाबू सिंह और सचेंडी निवासी सोनू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से आठ मोबाइल भी बरामद हुए.



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.