ETV Bharat / state

ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बने रमन प्रताप सिंह

author img

By

Published : Mar 10, 2021, 7:11 PM IST

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन प्रताप सिंह
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन प्रताप सिंह

कानपुर के रमन प्रताप सिंह को ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के रूप में चुना है. यह एसोसिएशन देश की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री यूनियन है. यह फिल्म जगत से जुड़ें लोगों की मदद करती है.

कानपुर: ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने कानपुर के रहने वाले रमन प्रताप सिंह को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के तौर पर चुना है. यह एसोसिएशन देश की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री यूनियन है. यह फिल्म से जुड़ी सभी लोगों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाती है. इतना ही नहीं, यह संगठन अब तक फिल्मी उद्योग से जुड़े कई लोगों की मदद कर चुका है.

रमन प्रताप सिंह से खास बात-चीत
कौन है राष्ट्रीय अध्यक्ष

सुरेश श्यामलाल गुप्ता इस संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष है. वह महाराष्ट्र सरकार की फिल्म परिषद के सदस्य भी हैं. वह कई सालों से फिल्मी जगत से जुड़े लोगों की मदद कर रहे हैं. संगठन ने अब तक कई मुद्दे उठाकर लोगों की मदद की है.

यह भी पढ़ें: संजीत अपहरण हत्याकांड: निलंबित सीओ को पूरे मामले में संजीत की बहन पर था शक

क्या है आल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन

ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए एक्टर, एक्ट्रेस, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर से लेकर फिल्मसिटी के अंदर काम करने वाले मजदूरों का देश का सबसे बड़ा सक्रिय संगठन है.

कई राज्यों में फैला है संगठन

ऑल इंडियन सीने वर्कर एसोसिएशन देश के कई राज्यों में फैली हुई है. हर राज्य में संगठन फिल्म उद्योग से जुड़े हुए लोगों के लिए कार्य कर रहा है. यह संगठन फिल्म जगत से जुड़ी कोई भी समस्या आने पर उसका निदान करने के लिए सामने आता रहा है.

कई मामलों में आया है संगठन का नाम

ऑल इंडियन सिने वर्कर एसोसिएशन देश की सबसे चर्चित एसोसिएशन है. यह फिल्मी जगत से जुड़े मुद्दों को उठाती है. पाकिस्तान के एक्टरों के बाहर जाने पर रोक लगाने का मुद्दा भी इसी संगठन ने उठाया था. पाकिस्तान के द्वारा भारत पर हमला किए जाने के बाद मिका सिंह के पाकिस्तान जाने वाले मुद्दे को भी इस एसोसिएशन ने प्रमुखता से उठाया था. इसके बाद मीका सिंह को माफी मांगनी पड़ी थी. बिग बॉस के शो की कास्टिंग डायरेक्टर की सेट पर गिरकर मौत हो गई थी. इस मामले को भी इन लोगों ने उठाया. इस मामले में उन्होंने पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपये की आर्थिक मदद भी बिग बॉस के प्रोडक्शन हाउस से दिलवाई थी.

उत्तर प्रदेश फिल्म सिटी के लिए भी है प्रयासरत

उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनाए जाने के लिए एसोसिएशन प्रयासरत है. संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रन प्रताप सिंह ने बताया कि वह लोग जल्द ही उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे. इस दौरान वह उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनवाने पर चर्चा करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.