ETV Bharat / state

रामजानकी मंदिर का मुद्दा गरमाया, बाबा बिरयानी रेस्टोरेंट पर चलेगा बुलडोजर

author img

By

Published : Jun 25, 2022, 1:42 PM IST

Updated : Jun 25, 2022, 2:29 PM IST

कानपुर में बाबा बिरयानी के मालिक मुख्तार बाबा की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं. जिला प्रशासन ने बाबा बिरयानी रेस्टोरेंट को शत्रु संपत्ति घोषित कर दिया था. वहीं, मुख्तार बाबा के नोटिस का जवाब नहीं देने से रेस्टोरेंट पर बुलडोजर चल सकता है.

etv bharat
भाजपा नेता सुरेश अवस्थी

कानपुर: जिला प्रशासन ने जनपद के बेकनगंज स्थित रामजानकी मंदिर को शत्रु संपत्ति घोषित कर दिया था. बाबा बिरयानी के मालिक मुख्तार बाबा ने कई वर्ष पहले उस जमीन को एक पाक नागरिक से खरीदा था. उसके बाद जमीन पर बाबा ने रेस्टोरेंट बनवा दिया था. वहीं, पुलिस ने मुख्तार बाबा को दोषी मानते हुए नोटिस जारी किया था. कानपुर के डीएम विशाख जी अय्यर का कहना है कि अब जिला प्रशासन के अधिकारी रेस्टोरेंट पर बुलडोजर चलाने की तैयारी में जुटे हैं.

जिला प्रशासन ने शत्रु संपत्ति प्रकरण में जांच के बाद साक्ष्यों के आधार पर मुख्तार बाबा को दोषी माना है. मामले में पुलिस ने मुख्तार बाबा को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया था. लेकिन, अभी पुलिस को कोई भी प्रतिक्रिया नहीं मिली है. ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि जिला प्रशासन के अधिकारी बाबा बिरयानी रेस्टोरेंट पर बुलडोजर चला सकते हैं.

भाजपा नेता सुरेश अवस्थी

यह भी पढ़ें: फर्रुखाबाद पुलिस पर लगा युवक की हत्या का आरोप, परिजनों ने शव देने से किया इंकार

भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश अवस्थी ने बताया कि यह मामला लोगों की आस्था से जुड़ा है. अगर उस जमीन पर सालों पहले मंदिर था और अब मुख्तार बाबा के करीबियों ने उस जमीन पर कब्जा कर लिया और उस पर स्वीट्स हाउस बना लिया है तो जिला प्रशासन को जमीन खाली कराना चाहिए. उसके बाद उस जमीन पर दोबारा मंदिर का निर्माण कराना चाहिए. फिलहाल शत्रु संपत्ति के सभी प्रकरणों की जांच जारी है. वहीं, कानपुर के डीएम विशाख जी अय्यर का कहना है कि जो शत्रु संपत्तियां हैं, उन्हें जल्द ही अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 25, 2022, 2:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.