ETV Bharat / state

करौली आश्रम पर रेलवे आरपीएफ का छापा, अवैध टिकटों के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : May 1, 2023, 3:53 PM IST

कानपुर के करौली बाबा एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. बाबा के आश्रम पर आरोप लगा है कि यहां अवैध रूप से रेलवे टिकट घर चल रहा है. आरपीएफ ने छापेमारी कर रेलवे टिकट का कारोबार करने वाले को आश्रम के बाहर से गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
करौली बाबा

कानपुरः कानपुर महानगर में करौली सरकार का आश्रम स्थित है. इस आश्रम के मुखिया संतोष सिंह भदौरिया पर पिछले दिनों कई आरोप-प्रत्यारोप पर लगे थे. आरोप था कि यहा झाड़-फूंक, तंत्रमंत्र कर बाधाओं और बीमारियों को दूर करने का दावा किया जाता है. करौली सरकार में कई प्रदेशों से लोग इलाज कराने के लिए इस लवकुश आश्रम में आते हैं. वहीं, एक बार फिर से बाबा के आश्रम पर आरोप लगा है कि यहां अवैध रूप से रेलवे टिकट घर चल रहा है. रविवार को आरपीएफ ने छापेमारी कर रेलवे टिकट का कारोबार करने वाले को आश्रम के बाहर से गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से सवा लाख के रेल टिकट बरामद हुए हैं.

14 एकड़ में फैला आश्रम
कानपुर महानगर के बिधनू थाना क्षेत्र स्थित करौल गांव में संतोष सिंह भदौरिया उर्फ करौली सरकार का लवकुश आश्रम है. यह आश्रम लगभग-लगभग 14 एकड़ में फैला हुआ है और इस आश्रम में फाइव स्टार होटल की तरह हर सुख सुविधा मिलती है. पिछले दिनों करौली सरकार उर्फ संतोष सिंह भदौरिया पर एक डॉक्टर को मारपीट करने का आरोप लगा था. वहीं, अब अवैध रूप से रेलवे टिकट की धांधली का आरोप लगा है. कानपुर सेंट्रल स्टेशन में भी करौली सरकार ने अपनी होर्डिंग लगाई थी.

कानपुर सेंट्रल स्टेशन प्रभारी बीपी सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि करौली आश्रम में रेलवे की टिकट आसानी से प्राप्त हो जाती है, जिस पर रेलवे की आरपीएफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आईआरसीटीसी की निजी आईडी पर रिजर्वेशन करने वाले अजय प्रताप को करौली सरकार धाम से अरेस्ट कर लिया है. आरपीएफ की पूछताछ में अजय प्रताप ने बताया कि पिछले दस साल से करौली सरकार धाम उर्फ संतोष सिंह भदौरिया के संपर्क में था.

अजय प्रताप सात साल से आश्रम में आने वाले भक्तों की टिकट बनाकर कमाई कर रहा था, उसके पास से सवा लाख के रेलवे टिकट बरामद हुए हैं. बीपी सिंह ने बताया कि अजय प्रताप के पास से चार ऐसी टिकट मिली हैं, जिसका वास्तविक मूल्य प्रिंट मिटा हुआ था, जिससे वो यात्रियों से मनचहा रुपये वसूला सके. आरपीएफ के सामने उसने आश्रम को लेकर भी कई राज उगले हैं, उसके पास से पर्सनल यूजर आईडी, लेपटॉप, दो मोबाइल फोन और नगदी बरामद की गई है.

पढ़ेंः Karauli Baba : विवाद के बाद भी करौली आश्रम में श्रद्धालुओं का लगा तांता, बाबा और भक्तों ने आरोप बताया झूठा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.