ETV Bharat / state

कोरोना वायरस से लड़ेंगे नैनोपार्टिकल्स, आईआईटी एक्सपर्ट की निगरानी में बना हैंडवाश

author img

By

Published : Apr 5, 2023, 12:30 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

आईआईटी कानपुर के एक्सपर्ट की देखरेख में एक ऐसा हैंडवॉश तैयार किया है, जो कोरोना समेत किसी भी तरह के वायरस का खात्मा कर देगा. जानिए क्या है उस हैंडवॉश में, जो वायरस को खत्म कर देता है.

कानपुर : देश और दुनिया में जब कोरोना महामारी का असर प्रभावित होने लगा था, तो चिकित्सा जगत के दिग्गजों ने जो पांच जरूरी बचाव बताए थे. इन उपायों में हाथों को सैनिटाइज करना या साबुन से धुलना भी शामिल था. तीसरी लहर के बाद देश में कोरोना की स्थिति नियंत्रित हुई तो लोग भी बेपरवाह हो गए. हालांकि, मार्च महीने से दिल्ली समेत देश के तमाम शहरों में एक बार फिर से कोरोना संक्रमितों के मामले सामने आने लगे हैं.

ऐसी स्थिति में लोगों का वायरस से बचना जरूरी है. इसके लिए आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों की देखरेख में आईआईटी कानपुर के पूर्व छात्र और ई-स्पिन नैनोटेक कंपनी (स्वासा) के संस्थापक डॉ.संदीप पाटिल और उनकी टीम के सदस्यों ने हैंडवॉश तैयार कर दिया है. डॉ.संदीप का दावा है कि जो लोग इस हैंडवॉश प्रयोग करेंगे, उनके हाथ से कोरोना समेत अन्य वायरस पूरी तरह से खत्म हो जाएंगे. इसका उपयोग करने वाले वायरस से पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगे.

नैनोपार्टिकल से तैयार हैंडवॉश, 40 फीसद पानी की बचत: डॉ.संदीप ने इस हैंडवॉश की खूबियों को लेकर बताया, कि दुनिया व देश के अंदर यह पहला ऐसा हैंडवॉश है जिसे नैनोपार्टिकल्स की मदद से तैयार किया गया है. नैनोपार्टिकल्स ऐसा सूक्ष्म कण है, जिसे खुली आंखों से नहीं देखा सकता. मगर नैनोपार्टिकल्स में केमिकल क्वॉलिटी प्रदर्शित करने की क्षमता होती है. आईआईटी एक्सपर्ट की निगरानी में ऐसे ही नैनोपार्टिकल्स की मदद से एक हैंडवॉश तैयार किया गया है, जो वायरस को खत्म करने में असरकारी है. अगर हम इस हैंडवॉश को कुछ देर के लिए धूप में रख देंगे, तो इसका रंग पारदर्शी हो जाएगा. उन्होंने कहा कि इस हैंडवॉश का उपयोग करने पर 40 फीसद पानी की बचत होती है. इस हैंडवॉश पर लैब में एक साल तक रिसर्च और टेस्ट किए गए.


पीएम मोदी ने पहना था स्वासा मास्क: जब देश में कोरोना वायरस से हाहाकार की स्थिति थी, उसी दौर में पीएम मोदी एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. जहां पीएम ने स्वासा मास्क पहना था. इस मास्क को तैयार डॉ.संदीप की कंपनी ई-स्पिन नैनोटेक ने तैयार किया था. डॉ.संदीप की कंपनी अभी तक मास्क, एयर प्यूरीफायर, मॉसक्विटो लिक्विड, सैनिटाइजर समेत कई अन्य उत्पाद बना चुकी है.

पढ़ें : Corona In India: देश में कोरोना लगातार हो रहा खतरनाक, दर्ज हुए 4 हजार से ज्यादा केस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.