ETV Bharat / state

कानपुर में वैक्सीनेशन की तैयारियां, बनेंगे 100 वैक्सीनेशन सेंटर

author img

By

Published : Dec 28, 2020, 6:15 PM IST

कानपुर में वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियां जारी है. अधिकारी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन के लिए 100 सेंटर बनाने में जुटे हैं. वैक्सीनेशन सेंटर के लिए सरकारी अस्पताल के साथ ही प्राइवेट अस्पतालों को भी शामिल किया गया है.

कानपुर में वैक्सीनेशन की तैयारियां
कानपुर में वैक्सीनेशन की तैयारियां

कानपुर : कानपुर नगर में वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियां जारी है. शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन के लिए 100 सेंटर बनाने में अधिकारी जुटे हैं. देर रात तक 73 सेंटर की सूची फाइनल कर दी थी. बचे हुए 27 सेंटर की सूची सोमवार को फाइनल की जाएगी. इसमें शहर के प्रमुख सरकारी हॉस्पिटल के साथ कई प्राइवेट हॉस्पिटल को भी शामिल किया गया है, जिसके चलते वैक्सीनेशन में कोई दिक्कत न आए. वहीं इसमें शहर के सामुदायिक केंद्र से लेकर बीमा के हॉस्पिटल तक शामिल हैं.

शहर के इन सरकारी हॉस्पिटल में होगा वैक्सीनेशन

सीएमओ डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया कि कानपुर नगर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के हैलट अस्पताल में 10, उर्सला अस्पताल में 4, डफरिन अस्पताल में 2, कांशीराम चिकित्सालय एवं ट्रॉमा सेंटर में 2, बिरहाना रोड स्थित केपीएम हॉस्पिटल में 1 सेंटर बनाया गया है. वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरसौल, बिधनू, कल्याणपुर, बिल्हौर, शिवराजपुर, चौबेपुर, ककवन, घातमपुर, भीतरगांव एवं पतारा में एक-एक सेंटर बनाया जाएगा.


इन निजी अस्पतालों में भी होगा वैक्सीनेशन

मंधना स्थित रामा मेडिकल कॉलेज में 5, पनकी स्थित नारायणा मेडिकल कॉलेज में 5, न्यू लीलामनी हॉस्पिटल में 3, स्वरूप नगर स्थित मधुराज हॉस्पिटल में 2, स्वरूप नगर स्थित आरके देवी मेमोरियल हॉस्पिटल में 2, लाजपत नगर स्थित कानपुर मेडिकल सेंटर में 2, किदवई नगर स्थित मधुलोक हॉस्पिटल में 2, जीटीबी हॉस्पिटल में 1, एसपीएम हॉस्पिटल में 1, साकेत नगर स्थित पीपीएम हॉस्पिटल में 1 सेंटर होगा.

प्लानिंग यूनिट से लेकर बीमा हॉस्पिटल में भी होगा वैक्सीनेशन

सीएमओ ने बताया कि शहरी क्षेत्र की 11 प्लानिंग यूनिट में एक-एक सेंटर होगा. इसके अलावा नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के जागेश्वर अस्पताल, बीएन भल्ला अस्पताल, चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय, टीबी आइसोलेशन सेंटर किदवई नगर में एक-एक सेंटर होगा. इसी के साथ राज्य बीमा के पांच अस्पतालों में वैक्सीनेशन के लिए एक-एक सेंटर बनाया गया है. इमसें पांडुनगर, सर्वोदय नगर जच्चा-बच्चा अस्पताल, किदवई नगर बीमा अस्पताल एवं आजाद नगर चेस्ट अस्पताल है. जाजमऊ में ईएसआइसी का बीमा अस्पताल भी शामिल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.