ETV Bharat / state

मनीष हत्याकांड पर सियासी तूफान: CM योगी समेत चार कद्दावर नेता कानपुर में, पीड़ित परिवार से मिले अखिलेश

author img

By

Published : Sep 30, 2021, 12:52 PM IST

Updated : Sep 30, 2021, 2:06 PM IST

मनीष हत्याकांड पर सियासी तूफान
मनीष हत्याकांड पर सियासी तूफान

विधानसभा 2022 चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. कोई भी पार्टी किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती. इसी को लेकर जहां एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर में चुनावी जनसभा करने पहुंच रहे हैं तो वहीं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी कानपुर पहुंच कर गोरखपुर में हुई कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता के परिजनों से मुलाकात की है.

कानपुर: कानपुर के युवक की हुई हत्या के मामले में राजनीति लगातार गरमाती जा रही है. यहां राजनैतिक पार्टियों के बीच जमकर घमासान देखने को मिल रहा है. एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर में चुनावी जनसभा करने पहुंच रहे हैं तो वहीं जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया भी कानपुर पहुंच रहे हैं. जबकि विधानसभा 2022 के चुनावों को लेकर प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव कानपुर पहुंच चुके हैं. वहीं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी कानपुर पहुंच कर व्यापारी मनीष गुप्ता के परिजनों से मुलाकात कर चुके हैं.


दरअसल, विधानसभा 2022 चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. कोई भी पार्टी किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती. जिसकी वजह से रोजाना बड़ी-बड़ी पार्टियों के सीनियर नेता शहर पहुंचकर अपने-अपने गठजोड़ में लगे हैं कि किस प्रकार विधानसभा के चुनाव में जीत दर्ज की जा सके.

CM योगी समेत चार कद्दावर नेता कानपुर में

यही कारण है कि आज कानपुर में भी सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ लोगों को कई सौगातें देने के लिए कानपुर पहुंच रहे हैं. वहीं, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव भी विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारियों और चुनावी रणनीति बनाने के लिए कानपुर में रहेंगे.

वहीं, उत्तर प्रदेश की राजनीति में तीसरा मोर्चा बनाने की गठजोड़ में लगे हुए शिवपाल का यह दौरा भी अहम बताया जा रहा है. वैसे भी कल उन्होंने AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी, सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर और आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद से मुलाकात कर थर्ड फ्रंट की आहट दे दी है. हालांकि अभी इस बात का न तो किसी ने खुलासा किया है और न ही किसी की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान ही आया है.

इस चुनावी समर में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह 'राजा भैया' भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते, उनका भी आज कानपुर का कार्यक्रम प्रस्तावित है और वह भी कानपुर पहुंच रहे हैं.

वहीं, सबसे अहम दौरा पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का माना जा रहा है. दरअसल, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में घूमने गए कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की होटल में हुई मौत का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. राजनीतिक पार्टियां भी इस मामले में कूद चुकी हैं. इस मामले में अखिलेश यादव भी व्यापारी के परिजनों से मिलने कानपुर पहुंचे हैं.

कानपुर पहुंचे राजा भैया

बता दें कि लखनऊ से काफिले के साथ राजा भैया कानपुर पहुंचे, जहां उनका कई जगह भव्य स्वागत किया गया. राजा भैया का पहला स्वागत कानपुर के जाजमऊ पुल पर हुआ तो वहीं, दूसरा नौबस्ता चौराहे पर और तीसरा यशोदा नगर चौराहे के साथ-साथ शास्त्री चौक पर उनका भव्य स्वागत किया गया.

कानपुर पहुंचे राजा भैया

शास्त्री चौक पर काफिलों के साथ पहुंचे रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया और शास्त्री चौक पर बनी लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर राजा भैया ने माल्यार्पण किया. इसके साथ ही राजा भैया का काफिला विजय नगर चौराहे की ओर चला गया, जहां फिर से उनका भव्य स्वागत होना है. बता दें कि राजा भैया ने उत्तर प्रदेश में 100 सीटों पर लड़ने की इच्छा जताई है. जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने गोरखपुर में कानपुर के व्यापारी के साथ हुई घटना को निंदनीय बताया है. बता दें कि राजा भैया कानपुर में आखिरी स्वागत सचेंडी में होगा, जिसके बाद वह जालौन के लिए रवाना हो जाएंगे.

Last Updated :Sep 30, 2021, 2:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.