ETV Bharat / state

कानपुर: विकास दुबे के लिए बिकरु गांव में सर्च ऑपरेशन, मिले तीन बम

author img

By

Published : Jul 7, 2020, 3:31 PM IST

यूपी के कानपुर स्थित मोस्टवांटेड अपराधी विकास दुबे के घर पर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन किया. इस दौरान पुलिस को तीन शक्तिशाली बम मिले हैं. यह बम पुराने घर में छिपाकर रखे गए थे.

विकास दुबे के घर से मिले बम
विकास दुबे के घर से मिले बम

कानपुर: कानपुर के कुख्यात अपराधी विकास दुबे के घर पर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया. सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने तीन शक्तिशाली बम बरामद किए. यह बम पुराने घर में छिपाकर रखे गए थे.

जारी है सर्च अभियान

मंगलवार दोपहर पुलिस टीम बिकरू गांव पहुंची और घरों की तलाशी शुरू कराई. पुलिस ने जांच पड़ताल की, घर में मौजूद महिलाओं से पूछताछ की, लेकिन कोई खास सफलता नहीं मिली है. विकास दुबे की करीबी के एक घर में पुलिस लंबी पूछताछ कर रही है. इस घर में केवल महिला ही है. वहीं बरामद किए गए बम निष्क्रिय कर दिए गए हैं.

अपराधियों के जारी हुए पोस्टर
अपराधियों के जारी हुए पोस्टर

विकास दुबे के 15 साथियों का पोस्टर जारी

पुलिस ने अपराधी विकास दुबे के 15 साथियों के पोस्टर जारी किया है. इन पोस्टर में वांछितों के नाम और फोटो लगे हुए हैं. यह पोस्टर सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए हैं.

गौरतलब है कि कानपुर महानगर के थाना चौबेपुर के बिकरू गांव में दबिश देने गए आठ पुलिसकर्मियों की कुख्यात अपराधी विकास दुबे और उसके साथियों ने गोलियां बरसा कर हत्या कर दी थी. इसके बाद पूरे प्रदेश में खलबली मच गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.