ETV Bharat / state

कानपुर सुनील अपहरण हत्याकांड: आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस चला रही सर्च ऑपरेशन

author img

By

Published : Sep 11, 2020, 7:12 PM IST

यूपी के कानपुर में आरोपियों ने सुनील को मौत के घाट उतारने के बाद उसके कपड़ों को बर्रा नाले के पास फेंक दिया था, जहां शुक्रवार को पुलिस द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. हालांकि अभी तक मृतक का कपड़ा बरामद नहीं किया जा सका है.

etv bharat
कानपुर सुनील अपहरण हत्याकांड.

कानपुर: जिले में अपराधों का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. यूपी सरकार भले ही पुलिस के हाईटेक होने का दावा करती हो, लेकिन असल में अभी भी कहीं न कहीं अपराधी पुलिस से एक कदम आगे चल रहे हैं. बीते 4 सितंबर को सुनील यादव अपने घर से लापता हो गए थे, जिसकी तहरीर परिजनों ने बर्रा थाने में दी थी.

वहीं पीड़ित परिवार ने सोनू विश्वकर्मा के ऊपर शक जताते हुए मीडिया और पुलिस को जानकारी दी थी. इस पर पुलिस ने सोनू को गिरफ्तार कर पूछताछ की थी. 10 सितंबर को सोनू ने अपना अपराध कबूल किया. इसके बाद सुनील अपहरण हत्याकांड मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों ने मृतक सुनील के कपड़ों को मारने के बाद उतारकर बर्रा नाले के पास फेंक दिया था, जहां शुक्रवार को पुलिस द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

पुलिस सर्च ऑपरेशन.

एसपी साउथ दीपक भूकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देर रात जानकारी दी थी, जिसमें अभी तक मृतक सुनील यादव के कपड़े बरामद नहीं हो पाए थे, जिसके चलते शुक्रवार बर्रा नाले में आरोपियों द्वारा कबूल किए गए स्थान पर पुलिस द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

क्या था मामला?
आपको बताते चलें कि अभी कानपुर के बर्रा में संजीत यादव अपहरण हत्याकांड को लोग भुल नहीं पाए थे कि बर्रा निवासी प्रॉपर्टी डीलर सुनील यादव की हत्या हो गई. घर खाली कराने के बहाने बुलाकर आरोपियों ने सुनील को मौत के घाट उतार दिया. सुनील के शव को बिधनू के ओरछी गांव के किनारे पानी से भरे गड्ढे में फेंक दिया था. हालांकि पुलिस ने अपहरण हत्याकांड के आरोपी सोनू उर्फ रोहित और मोनू उर्फ मोहित को गिरफ्तार कर लिया है.

एसपी साउथ ने गुरुवार रात अपहरण हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि बर्रा निवासी दोनों सगे भाई सोनू और मोनू ने प्रॉपर्टी डीलर सुनील को घर खाली करने के बहाने बुलाया और फिर बंद मकान में उसकी हत्या कर दी. शव को जूट की रस्सी से बांधकर आरोपियों ने उसे बिधनू के ओरछी गांव किनारे पानी के गड्ढे में फेंक दिया था. वहीं बिधनू पुलिस ने शव को शिनाख्त के लिए बर्रा पुलिस को दिखाया था, जिसके बाद परिजनों को शव की शिनाख्त के लिए बुलाया गया था, लेकिन सुनील की पत्नी और बेटी अदिति ने शव को लापता सुनील सिंह का शव मानने से इनकार कर दिया, जिसके बाद शिनाख्त नहीं हो पाई थी.

पुलिस को इस घटनाक्रम में मृतक सुनील सिंह का मोबाइल घाटमपुर के पास से बरामद हुआ, जिसे आरोपितों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए सवारी वैन में फेंक दिया था. फिलहाल सुनील हत्याकांड के दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की निशानदेही पर मृतक सुनील यादव के कपड़ों के लिए पुलिस द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. हालांकि अभी तक मृतक के कपड़े बरामद नहीं किए जा सके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.