ETV Bharat / state

डॉक्टर से मारपीट मामले में करौली बाबा को पुलिस ने दी क्लीन चिट

author img

By

Published : Apr 17, 2023, 7:07 PM IST

डॉक्टर से मारपीट मामले में पुलिस ने करौली बाबा को क्लीन चिट दे दी है. चलिए आगे जानते हैं पूरी खबर के बारे में.

Etv bharat
हैडिंग:- करौली बाबा को क्लीनचिट, बिधनू पुलिस कटघरे में।।

कानपुर: शहर में बीते दिनों चर्चा में रहे संतोष सिंह भदोरिया उर्फ करौली बाबा पर नोएडा के डॉक्टर सिद्धार्थ ने मारपीट का आरोप लगाया था. वही, डॉक्टर से मारपीट के मामले में सोमवार को पुलिस ने संतोष सिंह भदौरिया उर्फ करौली बाबा को क्लीनचिट दे दी है. साथ ही पुलिस द्वारा साक्ष्यों के आधार बाबा के तीन सेवादारों के खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल की गई है.

बता दें कि बीती 19 मार्च को थाना बिधनू में नोएडा के रहने वाले डॉक्टर सिद्धार्थ ने संतोष सिंह भदोरिया उर्फ करौली बाबा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. बाबा पर आरोप लगाया था कि बीती 22 फरवरी को करौली आश्रम में वह अपने परिवार के साथ गए थे. वहां उन्होंने बाबा से अपनी समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा था कि आपका चमत्कार देखना चाहता हूं. मैं देखना चाहता हूं कि शरीर से आत्मा निकल जाती है तो कैसा लगता है. इसका वीडियो सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल भी हुआ था.

डॉक्टर का आरोप था कि इसके बाद बाबा के सेवादारों और बाउंसरो ने उन्हें धक्का मारते हुए बाहर कर दिया था. साथ ही डॉक्टर के साथ मारपीट भी की थी. इससे उनकी नाक टूट गई थी और सिर पर भी काफी चोट आई थी. हालांकि इस पूरे मामले में अब बिधनू पुलिस ने संतोष सिंह भदोरिया उर्फ करौली बाबा को क्लीनचिट दे दी है. हालांकि पुलिस की इस क्लीन चिट को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. सवाल उठाया जा रहा है कि आखिर किस आधार पर पुलिस ने बाबा को क्लीन चिट दी है.

इस पूरे मामले में बिधनू थाना एसएचओ सतीश राठौर ने बताया कि नोएडा निवासी डॉक्टर के साथ मारपीट के मामले में संतोष सिंह भदोरिया उर्फ करौली बाबा को क्लीन चिट दे दी गई है. उन्होंने कहा कि उनके सेवादारों ने डॉक्टर के साथ मारपीट की है, जिसके साक्ष्य भी पुलिस को मिले हैं. इसके आधार पर पुलिस ने बाबा के 3 सेवादारों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. वहीं,पुलिस द्वारा आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः नैनी जेल में अतीक का बेटा अली और गैंग के कई सदस्य कैद, सुरक्षा के लिए तीनों शूटरों को शिफ्ट किया गया प्रतापगढ़ जेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.