ETV Bharat / state

पुलिस ने किया खुलासा, पिता के दारू पीकर पीटने पर बेटे ने की थी हत्या

author img

By

Published : May 9, 2023, 8:53 PM IST

यूपी के कानपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. थाना नरवल क्षेत्र में बीते दिनों हुई हत्या का पुलिस ने मगंलवार को खुलासा किया है. पुलिस ने पिता की हत्या के आरोप में बेटे को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

कानपुर : जनपद के थाना नरवल क्षेत्र के अंतर्गत बीती 29-30 अप्रैल की रात हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने मंगलवार को खुलासा किया है. पुलिस ने युवक की हत्या करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस द्वारा पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है.

ग्राफिक्स
ग्राफिक्स

पुलिस के मुताबिक, बीती 29-30 अप्रैल की रात एक युवक की नरवल थाना क्षेत्र अंतर्गत हत्या कर दी गई थी, जिसका पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मृतक के पुत्र विनय मिश्रा उर्फ बिन्स (30) निवासी करबिगवा थाना नरवल को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि मेरे पिता राजू मिश्रा बचपन से ही मुझे दारू पीकर बुरी तरह मारते पीटते थे. इतना ही नहीं उन्होंने कई बार मेरे हाथ पैर तक तोड़ दिए थे. साथ ही मेरी पत्नी निर्मला को भी उन्होंने चप्पल से मारा था, जिस वजह से वह मुझे वह मेरे परिवार को छोड़कर चली गई थी. बीते 2 महीने से मेरे पिता खेती की जमीन बेचकर दारू पिए जा रहे थे और हम लोगों को कोई पैसा नहीं दे रहे थे, जिससे हम लोग भुखमरी की कगार पर आ गए थे. बीती 29 अप्रैल को भी मेरे पिता ने नशे की हालत में मुझे व मेरी मां को मारा-पीटा और घर से भाग जाने को कहा, जिससे परेशान होकर मैंने 29-30 की रात को जब वह घर के सामने बने चबूतरे के पास दारू पीकर लेटे हुए थे तो मौका पाकर मार दिया. पुलिस ने बताया कि इस मामले में अभियुक्त के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है.

इस पूरे मामले में नरवल थाना प्रभारी चंद्रकांत मिश्रा ने बताया कि 'पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए अभियुक्त के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त गला घोंटने का गमछा बरामद किया है, वहीं पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है.

यह भी पढ़ें : फिल्म द केरला स्टोरी को देखें और भविष्य के खतरों को समझें : केशव प्रसाद मौर्य

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.