ETV Bharat / state

कानपुर: हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को 'शेर' बताने वाला कोचिंग संचालक गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 5, 2020, 1:45 PM IST

कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले कुख्यात अपराधी विकास दुबे के पक्ष में फेसबुक पर पोस्ट डालने वाले कोचिंग संचालक किलकिल सार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने एक महिला के खिलाफ भी सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के लिए मुकदमा दर्ज किया है.

kilkil sar
कोचिंग संचालक किलकिल सार.

कानपुर: आठ पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले कुख्यात अपराधी विकास दुबे के पक्ष में फेसबुक पर सरकार विरोधी व आपत्तिजनक पोस्ट डाल कर उसे शेर दिलेर बताने वाले एक कोचिंग संचालक को काकादेव पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कोचिंग संचालक के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है. वहीं फजलगंज पुलिस ने भी एक महिला के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज किया है. महिला की तलाश अभी जारी है.

kilkil sar
कोचिंग संचालक किलकिल सार का पोस्ट.

इसके अलावा एसएसपी ने उन सभी व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं, जो व्हाट्सऐप, फेसबुक, आदि पर आपत्तिजनक पोस्ट डाल कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं.

कानपुर महानगर की एसपी साउथ अपर्णा गुप्ता ने दी जानकारी

कानपुर महानगर की एसपी साउथ अपर्णा गुप्ता ने बताया कि काकादेव में कोचिंग चलाने वाले किलकिल सार ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक कमेंट पोस्ट किया था. इसमें लिखा था कि विकास दुबे शेर है, जिसने दुर्बल जनता को नहीं बल्कि पुलिस को मारा है. उसे सैल्यूट है. इसके बाद जाति विशेष के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट भी डाली गई थी, जिस को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया. इसके साथ ही आरोपी को केशव पुरम स्थित नागेश्वर अपार्टमेंट में उसके आवास से गिरफ्तार किया है.

महिला की पुलिस कर रही तलाश
इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि व्हाट्स ऐप और फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले हर व्यक्ति पर कार्रवाई होगी. वहीं दूसरी ओर फजलगंज में भी एक मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें रीता पांडे नाम की महिला ने फेसबुक पर पोस्ट डाल कर हिस्ट्रीशीटर अपराधी विकास दुबे को हिस्ट्रीशीटर की जगह शेर बताया है. उस महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस महिला की तलाश कर रही है.

8 पुलिसकर्मी हुए थे शहीद
बता दें, गुरुवार देर रात कानपुर जिला के चौबेपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिकरू गांव में पुलिस बदमाश विकास दुबे को पकड़ने गई थी. इसी दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर घर के अंदर और छत पर चढ़कर जमकर फायरिंग की. मुठभेड़ में पुलिस ने दो बदमाशों को मार गिराया था, जबकि कई अन्य बदमाश फरार होने में कामयाब रहे. पुलिस सभी अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है. इस मुठभेड़ में 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे और 7 पुलिसकर्मी घायल हुए थे. सभी घायलों का इलाज कानपुर के रिजेंसी अस्पताल में चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.