पिटबुल और रॉटवीलर कुत्ते नहीं रहेंगे कानपुर में, कानपुर नगर निगम ने लगाया प्रतिबंध

author img

By

Published : Sep 27, 2022, 6:33 PM IST

Etv Bharat

अगर आप कानपुर शहर में रहते हैं और आपने घर में पिटबुल और रॉटवीलर नस्ल के कुत्ते पाल रखे हैं तो यह खबर आपके लिए है. नगर निगम के नए फरमान के बाद पिटबुल और रॉटवीलर नस्ल के कुत्तों को कानपुर में रखना प्रतिबंधित है.

कानपुर : यूपी के शहर में खतरनाक नस्ल के डॉगी पालने वालों के यह खबर खास है. कानपुर नगर निगम ने पिटबुल और रॉटवीलर नस्ल के कुत्तों को शहर में रखने पर प्रतिबंध लगा दिया है. मेयर प्रमिला पांडेय ने बताया कि जनता की सुरक्षा के लिए, पिटबुल और रॉटवीलर को अब शहर की सीमा से प्रतिबंधित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि हाल में सरसैया घाट पर एक पिटबुल कुत्ते ने एक गाय पर हमला किया था. इसके अलावा पिटबुल कुत्ते के हमलों की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.

  • Kanpur, UP | In order to protect the public, Pitbull & Rottweiler is now banned from the city limits. After an incident where a Pitbull dog attacked a Cow at Sarsaiya Ghat and in view of increasing incidents of Pitbull dog attacks, this decision was taken. : Mayor Pramila Pandey pic.twitter.com/Bx0fdg8zkF

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि उत्तर प्रदेश में बीते दिनों हुए पिटबुल कुत्तों के हमलों की घटना को देखते हुए लोग दहशत में हैं. ऐसे खतरनाक कुत्तों को दूर से ही देखकर लोग अपना रास्ता बदल रहे हैं. लखनऊ में अधेड़ उम्र की महिला को उसी के पिटबुल नस्ल के पालतू कुत्ते ने नोच-नोचकर मार दिया था. वहीं, गाजियाबाद में 10 साल के मासूम पर कुत्ते ने इस तरह हमला किया कि उसके चेहरे पर 150 टांके लगाने पड़े थे. बीते तीन दिनों में ही लखनऊ में अलग-अलग जगहों पर पालतू खतरनाक नस्ल के कुत्तों ने दो युवकों को घायल कर दिया था.

बता दें कि करीब 41 देशों में पिटबुल डॉग को पालने पर बैन लगाया जा चुका है. पिटबुल दुनिया के सबसे खूंखार कुत्तों में से एक है. ये खतरनाक, गुस्सैल और आक्रामक होते हैं. पिटबुल का एनर्जी लेवल काफी ज्यादा होता है. जिसके कारण इन्हें खेलना, दौड़ना भागना काफी पसंद है. ये बेहद बुद्धिमान होते हैं. इनको बहुत ज्यादा भौंकने की आदत होती है.

पढ़ें : UP: काल बना पिटबुल कुत्ता, गाय को ऐसे जकड़ा कि देखकर कांप जाएंगे, देखें Video

पढ़ें : Pitbull Attack: लखनऊ के बाद मेरठ में भी पिटबुल का हमला, नाबालिग को बेरहमी से नोंचा, घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.