ETV Bharat / state

लोगों को बचाने की ट्रेनिंग कर रहा पीएसी जवान ही गंगा में डूब गया

author img

By

Published : Jun 2, 2023, 9:15 PM IST

कानपुर में प्रशिक्षण के दौरान पीएसी जवान की गंगा में डूबने से मौत से मौत हो गई.मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पुलिस द्वारा इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

कानपुर: महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित ड्योढ़ीघाट में गंगा नदी में पीएसी के जवानों को तैराकी व डूबते हुए लोगों को बचाने के लिए ट्रेनिंग दी जा रही थी. इसी बीच एक पीएसी का जवान गंगा नदी में डूब गया. आनन-फानन में मौके पर मौजूद पीएसी के अन्य जवानों व गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद शव को निकाला. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पुलिस द्वारा इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

जानकारी के अनुसार, महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित ड्योढ़ीघाट में 37 वीं वाहिनी पीएसी की एक टीम टुकड़ी कैंप बनाकर प्रशिक्षण कर रह रही है. जवानों को गंगा की जलधारा मे प्रशिक्षित किया जा रहा था. जिससे वह किसी भी आपदा व डूब रहे व्यक्ति को बचा सके. शुक्रवार की सुबह भी इन जवानों को गंगा की जलधारा के बीच प्रशिक्षण दिया जा रहा था. इसी बीच औरैया निवासी प्रहलाद उम्र (24) वर्ष भी गंगा की जलधारा के बीच प्रशिक्षण ले रहा था.

प्रशिक्षण के बाद सभी जवान पानी से बाहर निकल आए लेकिन प्रहलाद का कुछ पता नहीं लगा. इस पर जवानों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया. आनन-फानन में जवानों ने गंगा नदी में गोताखोरों के साथ मिलकर प्रहलाद की तलाश शुरू कर दी. कुछ ही समय बाद जवानों ने प्रहलाद का शव मिल गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

महाराजपुर एसएचओ योगेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी प्राप्त हुई थी. तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची थी. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. साथ ही शव को भी पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, पुलिस द्वारा इस पूरे मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है.

यह भी पढ़ें: ट्रेनिंग के दौरान जवान की मौत, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.