ETV Bharat / state

मां बेटे के लिए प्रॉपर्टी में मांग रही थी हिस्सा, इसलिए प्रेमी ने दो नाबालिगों से करवा दी हत्या

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 15, 2024, 9:57 PM IST

कानपुर में प्रॉपर्टी में हिस्सेदारी की मांग (Murder over property stake) करने पर मां के प्रेमी और उसकी पत्नी ने दो नाबालिगों संग मिलकर बेटे की हत्या कर दी.पुलिस ने इस घटना का खुलासा करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

एडीसीपी अंकित शर्मा ने दी जानकारी


कानपुर: सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र में एक मासूम की उसकी मां के प्रेमी और उसकी पत्नी ने दो नाबालिगों से हत्या करा दी. 4 जनवरी को थाना सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र के स्वर्णजयंती विहार इलाके में रहने वाले 12 वर्षीय वरुण घर के पास दुकान से बिस्कुट लेने गया था, जहां से उसे अगवा कर लिया गया था. इसके बाद 10 जनवरी को वरुण का शव थाना क्षेत्र की नहर में पड़ा मिला था. पोस्टमार्टम में वरुण की गला रेत कर हत्या की बात सामने आई. जिसके बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरू की और हत्या का खुलासा किया.

एडीसीपी अंकित शर्मा ने बताया कि 9 जनवरी को थाना सेन पश्चिम पारा क्षेत्र निवासी ममता गुप्ता ने पुलिस को सूचना दी थी उसका 12 वर्षीय बेटा आदित्य गुप्ता उर्फ वरुण गुप्ता बीते 4 जनवरी से लापता है. अगले दिन 10 जनवरी को थाना क्षेत्र के सनिगवां नहर में एक शव मिला था, जिसकी शिनाख्त वरुण के रूप में हुई थी. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि वरुण की हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया गया है.

पुलिस ने जब इस मामले की जांच शुरू कि तो पता चला कि वरुण की मां ममता गुप्ता का थाना चकेरी निवासी अमित राजपूत उर्फ पंचू से प्रेम प्रसंग चल रहा था. ममता बेटे के लिए अमित से प्रॉपर्टी में हिस्सा मांग रही थी. जिस वजह से अमित उसे नजर अंदाज करने लगा. लेकिन, ममता जब उसे प्रॉपर्टी को लेकर बार बार परेशान करने लगी तो उसने अपनी पत्नी गुड़िया को पूरा मामला बताया. सूत्रों की मानें तो कई बार गुड़िया और ममता के बीच कहासुनी भी हुई. इसके बाद अमित और उसकी पत्नी गुड़िया ने ममता के बेटे को मौत के घाट उतारने की ठानी और हत्या का षड्यंत्र रचा.

इसे भी पढ़े-कानपुर में बेटे ने ही दोस्त के साथ मिलकर की थी सेवादार पिता की हत्या, वजह जानकर हैरान जाएंगे आप


हत्या के लिए नाबालिगों को किया शामिल: एडीसीपी अंकिता शर्मा ने बताया कि अमित राजपूत और उसकी पत्नी गुड़िया ने वरुण की हत्या के लिए दो नाबालिगों को शामिल किया. 4 जनवरी को वरुण जब स्वर्णजयंती विहार इलाके में स्थिति अपने घर की पास की दुकान में नमकीन और बिस्कुट लेने गया. यहां पहले से घात लगाए बैठे नाबालिगों ने वरुण को बहला फुसला कर सुनसान जगह ले गए और उसकी गला रेत कर हत्या कर दी. इसके बाद वरुण के शव को सनिगवां स्थिति नहर में फेंक दिया गया. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नाबालिगों को गिरफ्तार कर जब पूछताछ कि तब इस पूरी घटना का खुलासा हुआ.

अलग रहते थे वरुण के पिता: सूत्रों की मानें तो मृतक वरुण की मां और पिता के बीच अनबन रहती थी. इस वजह से पिता मनोज गुप्ता अलग रहते थे. स्वर्णजयंती विहार में वरुण के साथ उसकी मां और बहन रहती थी. एडीसीपी अंकिता शर्मा ने बताया कि हत्या में शामिल दोनों नाबालिगों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. वहीं, अमित और उसकी पत्नी को भी गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई कर न्ययालय के समक्ष पेश किया गया है.



यह भी पढ़े-कानपुर के युवक की दोस्तों ने की फतेहपुर में हत्या, भाजपा पार्षद पर लगे गंभीर आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.