ETV Bharat / state

प्रांतीय खंड के कार्यों में खामियां मिलने पर नाराज हुए सांसद, अफसरों को लगाई फटकार

author img

By

Published : Apr 26, 2022, 5:39 PM IST

कानपुर में लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड के तहत अधूरे पड़े कार्यों को लेकर सांसद सत्यदेव पचौरी गंभीर दिखे. उन्होंने मंगलवार को काकादेव स्थित कैंप कार्यालय में सेतु निर्माण निगम व लोक निर्माण विभाग के अफसरों साथ बैठक की. बैठक में प्रांतीय खंड के कार्यों में खामियां मिलने पर सांसद ने अफसरों को फटकार लगाई.

etv bharat
सांसद सत्यदेव पचौरी

कानपुर: लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड के तहत अधूरे पड़े कार्यों को लेकर सांसद सत्यदेव पचौरी गंभीर दिखे. उन्होंने मंगलवार को काकादेव स्थित कैंप कार्यालय में सेतु निर्माण निगम व लोक निर्माण विभाग के अफसरों साथ बैठक की. बैठक में प्रांतीय खंड के कार्यों में खामियां मिलने पर सांसद ने अफसरों को फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि सारे काम तय समय से पूरे हो जाएं वरना सख्त कार्रवाई की जाएगी.

सांसद ने जिन कार्यों का जिक्र किया, उनमें जीटी रोड गुमटी नं. 9 से नमक फैक्ट्री विजय नगर चौराहा, दादा नगर पुल एवं ज्ञान प्रकाश मार्ग तक चौड़ीकरण व सुंदरीकरण का काम 2016-17 में शुरू हुआ था. यह अभी अधूरा है. जब सांसद ने काम पूरा न होने का कारण पूछा तो अफसर कोई जवाब न दे सके. इसी तरह जब सांसद ने अफसरों से पूछा कि सीओडी पुल की नई लेन कुछ दिनों पहले ही तैयार हुई तो उसमें सरिया कैसे दिखने लगा? क्या आप लोगों ने भ्रष्टाचार किया है, इस पर मौजूद अफसरों ने बताया कि इसके लिए रेलवे जिम्मेदार है. इस पर सांसद ने जल्द ही महाप्रबंधक को पत्र भेजने के निर्देश दिए.

पढ़ेंः लखनऊ में खुलेंगे 2 नए थाने, जल्द होगी थानेदारों की पोस्टिंग

इसी तरह झकरकटी पुल के समानांतर पुल के अधूरे काम, जीटी रोड में रावतपुर से टाटमिल तक अवैध अतिक्रमण समेत कई अन्य मामलों पर उन्होंने अफसरों से कहा कि फील्ड पर निकलकर काम करिए. उन्होंने कहा कि अगर शिकायत मिलेगी तो कोई भी हो, कार्रवाई जरूर होगी. सांसद ने कहा कि जो पुल का काम है, वह जल्द से जल्द पूरा करें ताकि जनता को जाम से निजात मिल सके.

उन्होंने यह भी कहा कि सर्किट हाउस के पीछे जो राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नाम से निर्माणाधीन प्रोजेक्ट का अधूरा काम है, उसे जुलाई में कार्यकाल समाप्त होने से पहले पूरा जरूर कर लें. इस बैठक में सेतु निर्माण निगम के महाप्रबंधक राकेश सिंह, सहायक अभियंता आर के ढिमरी समेत अन्य अफसर उपस्थित रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.