ETV Bharat / state

टूटी सड़क देख चढ़ा सांसद का पारा, स्मार्ट सिटी के अफसर को जमकर लगाई फटकार

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 29, 2023, 11:03 PM IST

भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी (BJP MP Satyadev Pachauri) ने बुधवार को आनंदेश्वर मंदिर के कॉरिडोर संबंधी कार्यों का निरीक्षण किया तो तमाम खामियां मिलीं. इस पर सांसद ने अफसरों को जमकर फटकार लगाई.

Etv Bharat
Etv Bharat

कानपुर : भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी बुधवार को जब सिविल लाइंस स्थित आनंदेश्वर मंदिर के कॉरिडोर संबंधी कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे तो प्रवेश द्वार से मंदिर तक जगह-जगह टूटी सड़क देख उनका पारा चढ़ गया. सांसद ने मौजूद नगर निगम के अफसरों से पूछा कि ये क्या है? जिस पर अफसर कोई जवाब नहीं दे सके. जैसे ही सांसद मंदिर की ओर बढ़े तो फिर थर्मोप्लास्ट व ज्वाइंट कई स्थानों पर उखड़े मिले. सांसद ने स्मार्ट सिटी के नोडल अधिकारी आरके सिंह को जमकर फटकारा. सांसद के तेवर देख नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने काम करने वाली फर्म श्रीराम इंफ्रास्ट्रक्चर पर 2 लाख का जुर्माना लगाते हुए 20 दिनों में काम सही करने के आदेश जारी कर दिए. नगर आयुक्त ने कहा कि अगर 20 दिनों में काम न हुआ तो फर्म को काली सूची में डाल दें.

कछुआ गति से हो रहा है काम

सांसद सत्यदेव पचौरी ने निरीक्षण में पाया कि परमट कॉरिडोर के प्रवेश द्वार से लेकर मंदिर प्रवेश द्वार तक दीवार पर पत्थर लगाने का काम कच्छप गति से हो रहा है. सांसद ने नगर निगम के अफसरों से पूछा कि मानीटरिंग होती है काम की? इतनी धीमी गति से काम हो रहा है, इस फर्म के खिलाफ कार्रवाई करिए. फौरन ही नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने आदेश दिया कि काम करने वाली फर्म सीताराम इंटरप्राइजेज 20 दिनों में काम पूरा करे. अन्यथा फर्म को काली सूची में डाल देंगे.

एक स्थान पर होंगे भंडारे

सांसद सत्यदेव पचौरी ने अफसरों से कहा कि कोई एक ऐसा स्थल चिन्हित कर लीजिए, जहां सभी संस्थाओं और आयोजकों की ओर से भंडारे कराए जा सकें. उन्होंने मंदिर में वाहनों को व्यवस्थित ढंग से पार्क कराने के लिए दो पीआरडी जवानों को तैनात करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही कराए जा रहे निर्माण कार्यों को लेकर भी तेजी लाने के लिए सांसद ने अफसरों को कहा है.

यह भी पढ़ें : चार लाख देकर पत्नी ने बुलाए भाड़े के हत्यारे, पति को रौंदवा दिया कार से, बताया एक्सीडेंट

यह भी पढ़ें : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय बोले- देश में दिखावे वाली सरकार, महंगाई-बेरोजगारी से जनता त्रस्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.