ETV Bharat / state

सर्दी में एक बंदर 'चौकी' के अंदर, हीटर के सामने कुर्सी पर बैठा, सिपाही के हाथ से खाए बिस्कुट; VIDEO

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 18, 2024, 1:46 PM IST

Monkey in Kanpur Police Station: सर्दी से बचने के लिए कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के कैम्प कार्यालय में अचानक एक बंदर घुस गया और हीटर के सामने कुर्सी पर बैठ गया. आईए देखते हैं इसके बाद उसने क्या किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के कैम्प कार्यालय में हीटर के सामने बैठा बंदर.

कानपुर: कहा जाता है, अगर आप किसी भी जीव से प्यार से पेश आएंगे तो जीव भी आपके प्रति प्यार दिखाएंगे. गुरुवार को कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के कैम्प कार्यालय में अचानक पहुंचे बंदर और पुलिस कर्मी के साथ ऐसा हीं हुआ. गलनभरी सर्दी के बीच हेड कांस्टेबल अशोक गुप्ता अपने कैम्प ऑफिस में हीटर जलाए बैठे थे. तभी एक बंदर अचानक वहां आया और हीटर के सामने कुर्सी पर बैठ गया और गर्माहट लेने लगा.

एक पल के लिए अशोक डर गए. हालांकि बंदर ने उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचाया. अशोक ने खुद ही बंदर पर हाथ फेरना शुरू कर दिया. सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर यह तस्वीरें सुबह से वायरल हो रही हैं. हेड कांस्टेबल अशोक गुप्ता ने कहा, बंदर को उन्होंने अपने हाथों से बिस्कुट भी खिलाया. कुछ देर रुकने के बाद बंदर बिना किसी को डराए वापस लौट गया. लोगों का कहना था, कैम्प कार्यालय में खाकी का मानवीय चेहरा दिखा.

कुछ दिन पहले बंदर ने खोला था शराब का ढक्क्न: कानपुर शहर के सिविल लाइंस क्षेत्र के कार्यालय में कुछ दिन पहले एक बंदर ने पुलिस कर्मी की बाइक से शराब की बोतल निकालकर उसका ढक्क्न खोला था. उस मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर वायरल हुआ था. पुलिस कर्मियों का कहना था, कमिश्नरेट कार्यालय में बंदरों की फौज घूमती रहती है. आए दिन ही बंदर कोई न कोई ऐसी हरकत करते हैं, जिसकी चर्चा होने लगती है.

लगे थे लंगूर के कट आउट तो कम हो गई थी संख्या: पुलिस के आला अफसरों का कहना है कि कुछ समय पहले लंगूर के कट आउट लगाए गए थे. उन्हें देखकर बंदरों की संख्या कम हो गई थी. पर अब फिर से बंदरों की संख्या बढ़ गई है.

ये भी पढ़ेंः यूपी का दारूबाज बंदर! ठेके पर आकर पीता है शराब, देखिए VIDEO

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.