ETV Bharat / state

चौ. सुखराम बोले-मुलायम जब तक सपा में तब तक कहीं नहीं जाऊंगा, बेटा बालिग है, किसी भी पार्टी में जा सकता है

author img

By

Published : Oct 18, 2021, 7:03 PM IST

Updated : Oct 18, 2021, 7:31 PM IST

शौर्य चक्र विभूषित स्वर्गीय चौधरी हरमोहन सिंह यादव के जन्म शताब्दी समारोह में बेटे चौ. सुखराम सिंह यादव ने स्पष्ट कर दिया कि जब तक मुलायम सिंह यादव सपा से जुड़े हुए हैं तब तक वह कही भी नहीं जाएंगे. हां, उनका बेटा बालिग है और किसी भी पार्टी में जाने के लिए स्वतंत्र है.

कानपुर में शौर्य चक्र विभूषित स्वर्गीय चौधरी हरमोहन सिंह यादव के जन्म शताब्दी समारोह में भाग लेने पहुंचे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और स्वतंत्र देव सिंह.
कानपुर में शौर्य चक्र विभूषित स्वर्गीय चौधरी हरमोहन सिंह यादव के जन्म शताब्दी समारोह में भाग लेने पहुंचे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और स्वतंत्र देव सिंह.

कानपुरः सपा का अटूट हिस्सा माने जाने वाले शौर्य चक्र विभूषित स्वर्गीय चौधरी हरमोहन सिंह यादव के परिवार में बीजेपी की सेंध ने बड़े-बड़े राजनैतिक दिग्गजों को चौंका दिया है. स्वर्गीय चौधरी हरमोहन सिंह यादव के जन्म शताब्दी वर्ष समारोह में सोमवार को डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह शामिल हुए. भाजपा के इन दोनों दिग्गज नेताओं की चौधरी हरमोहन सिंह यादव के घर में मौजूदगी को लेकर पहले ही किसी बड़े राजनैतिक बदलाव को लेकर चर्चाएं चल रही थीं. हालांकि कार्यक्रम में चौधरी सुखराम सिंह यादव ने सभी अटकलों को विराम देते हुए यह स्पष्ट कर दिया कि जब तक मुलायम सिंह यादव सपा में हैं वह कहीं भी नहीं जाने वाले. उन्होंने यह भी कहा कि बेटा बालिग है, चाहे जिस पार्टी में जाए, वह स्वतंत्र है.

कानपुर के मेहरबान सिंह पुरवा में स्वर्गीय चौधरी हरमोहन सिंह यादव के जन्म शताब्दी वर्ष समारोह के कार्यक्रम की शुरुआत डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर की. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे. चौधरी सुखराम सिंह यादव के बेटे मोहित यादव ने दोनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. चूंकि इस कार्यक्रम में पहले सीएम योगी आदित्यनाथ को आना था. किसी कारणवश वह इस कार्यक्रम में नहीं शामिल हो सके. इस वजह से सीएम योगी ने आनलाइन कार्यक्रम में शिरकत की.

कानपुर में शौर्य चक्र विभूषित स्वर्गीय चौधरी हरमोहन सिंह यादव के जन्म शताब्दी समारोह में भाग लेने पहुंचे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और स्वतंत्र देव सिंह.



मंच से चौधरी सुखराम सिंह यादव ने कहा कि जब तक हमारे नेता जी (मुलायम सिंह यादव) समाजवादी पार्टी से जुड़े रहेंगे तब तक हम भी पार्टी में जुड़े रहेंगे. बेटा चौधरी मोहित यादव बालिग है और उसका जहां भी मन करे वह जा सकता है. उन्होंने कहा कि बेटे मोहित का रुझान भाजपा की ओर है. उन्होंने स्वतंत्र देव सिंह की ओर इशारा करते हुए कहा कि इन्होंने मेरे बेटे को आकर्षित कर लिया है. इसके बाद उन्होंने योगी सरकार से पिता की स्मृति में मेडिकल कॉलेज बनवाने की मांग भी की.

कानपुर में शौर्य चक्र विभूषित स्वर्गीय चौधरी हरमोहन सिंह यादव के जन्म शताब्दी समारोह में भाग लेने पहुंचे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और स्वतंत्र देव सिंह.
कानपुर में शौर्य चक्र विभूषित स्वर्गीय चौधरी हरमोहन सिंह यादव के जन्म शताब्दी समारोह में भाग लेने पहुंचे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और स्वतंत्र देव सिंह.



मंच से डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि यादव जिसका होता है उसका ही हो जाता है. इस मौके पर उन्होंने स्वर्गीय चौधरी हरमोहन सिंह की उपलब्धियों और राजनैतिक कार्यों को भी याद किया. उन्होंने यह भी कहा कि जब भी चौधरी मोहित यादव लखनऊ आएंगे तब सीएम से इस बारे में बात करेंगे. चौधरी हरमोहन सिंह यादव की याद में जरूर कुछ बनवाया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः रेल रोको आंदोलन : संयुक्त किसान मोर्चा कर रहा अगुवाई, कितनी लंबी चलेगी ये लड़ाई

सपा-भाजपा में बंट गए चौधरी हरमोहन सिंह यादव

चौधरी हरमोहन सिंह यादव को मुलायम सिंह अपना गुरु मानते थे. सपा के ज्यादातर टिकट कभी चौधरी हरमोहन सिंह यादव की चौखट से ही पक्के होते थे. मंत्रिमंडल के कई मंत्री भी उन्हीं के घर से तय होते थे. सपा को प्रदेश में मजबूती देने में उन्होंने अपना जीवन लगा दिया. उनके घर को सपा का मजबूत किला माना जाता है. चौधरी हरमोहन सिंह यादव के देहांत के बाद उनके बेटे सुखराम यादव और जगराम यादव अब दो पार्टियों में बंटते नजर आ रहे हैं. चौधरी हरमोहन सिंह यादव की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में एक ओर कानपुर में जहां चौ. सुखराम यादव और उनके बेटे मोहित य़ादव ने सीएम योगी और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को आमंत्रित किया था वहीं, गाजियाबाद में चौधरी जगराम यादव ने ऐसे ही कार्यक्रम के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को न्योता दिया. इसके बाद ही चौधरी सुखराम य़ादव के भाजपा में जाने की चर्चाएं तेज हो गईं थीं. माना जा रहा था कि उनका मोह अब अखिलेश यादव से भंग हो रहा है.

Last Updated : Oct 18, 2021, 7:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.