ETV Bharat / state

मंदिर की जमीन पर मजार और कब्रिस्तान, कानपुर मेयर ने लगाई नगर निगम को फटकार

author img

By

Published : Jul 24, 2023, 6:48 PM IST

कानपुर की महापौर प्रमिला पांडेय जब कल्याणपुर के सोमनाथ पहुंची तो मौजूदा स्थिति देखकर हैरान रह गई. थाने से चंद कदमों की दूरी पर बने सालों पुराने मंदिर पर मजार और कब्रिस्तान दिखाई दिए. तालाब पर भी कब्जा किया हुआ था.

Etv Bharat
कानपुर की महापौर प्रमिला पांडेय

कानपुर की महापौर प्रमिला पांडेय कल्याणपुर के सोमनाथ मंदिर पहुंची

कानपुर: शहर के 100 से अधिक मंदिरों को संरक्षित करने का जो फैसला कानपुर की महापौर प्रमिला पांडेय ने किया है, उस दिशा में वह लगातार अपने स्तर से कवायद कर रही हैं. क्षेत्रीय लोगों से मिली शिकायत के बाद सोमवार को महापौर प्रमिला पांडेय जब कल्याणपुर थाना से चंद कदमों की दूरी पर बने सोमनाथ मंदिर पहुंची तो वहां की मौजूदा स्थिति देखकर हैरान रह गई.

महापौर ने देखा कि सालों पुराने मंदिर की जमीन पर मजार और कब्रिस्तान बन गए हैं. मंदिर परिसर के बाहर जो तालाब था वहां भी दुकानदारों ने कब्जा कर लिया है. महापौर ने मौके पर पहुंचकर नगर निगम के अफसरों को फटकार लगाई. उन्होंने निर्देश दिए कि मंदिर की जमीन संबंधी पैमाइश का कार्य जल्द से जल्द कराया जाए. इसके बाद मंदिर को संरक्षित करने का काम नगर निगम करेगा.

इसे भी पढ़े-चन्दौली के अजय प्रताप सिंह बने NIA में डिप्टी एसपी, गांव में खुशी का महौल

नंगे पांव पूरे मंदिर परिसर को देखा: महापौर ने जैसे ही मंदिर का निरीक्षण शुरू किया तो उन्होंने अपनी चप्पलें उतार दीं. नंगे पांव ही क्षेत्रीय लोगों और अफसरों के साथ उन्होंने पूरा मंदिर परिसर देखा. जैसे ही उनकी नजर मजार और कब्रिस्तान पर पड़ी तो वह गुस्सा हो गईं. लोगों से कहा कि इस मंदिर को अब मैं खुद कब्जामुक्त कराऊंगी. बोलीं, अवैध रूप से मजार और कब्रिस्तान बनाना पूरी तरह से गलत है. इसके लिए जो जिम्मेदार अफसर हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी.

अधिकतर ऐसे मंदिरों पर है कब्जा, जो मुस्लिम क्षेत्रों में बने: बता दें कि महापौर प्रमिला पांडेय ने कुछ दिनों पहले मुंशीपुरवा स्थित एक मंदिर का निरीक्षण किया था. वहां पर भी मंदिर के आसपास अवैध कब्जे मिले थे. साथ ही मुस्लिम समुदाय के लोगों का हस्तक्षेप भी सामने आया था. वहीं, महापौर ने अपने पिछले कार्यकाल में कई ऐसे मंदिरों को देखा था, जो मुस्लिम क्षेत्रों में बने थे और उन पर कब्जे हो गए थे.

यह भी पढ़े-लिव इन में रह रही युवती की बिल्डिंग से गिरकर मौत, परिजन बोले- गैर समुदाय के युवक ने की हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.