ETV Bharat / state

कानपुर की पेंट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, तेज धमाकों के साथ फटे ड्रम

author img

By

Published : Sep 7, 2022, 4:46 PM IST

Updated : Sep 7, 2022, 7:03 PM IST

कानपुर की पेंट फैक्ट्री में लगी भीषण आग
कानपुर की पेंट फैक्ट्री में लगी भीषण आग

16:44 September 07

कानपुर : शहर के पनकी औद्योगिक क्षेत्र में पेंट फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. मौके पर मौजूद फैक्ट्री कर्मियों ने बताया कि केमिकल फैक्ट्री में तेज आवाज के साथ ड्रम फटने की आवाज सुनाई दी थी.

कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई गई आग
कानपुर के पनकी औद्योगिक क्षेत्र में शाम करीब 4:15 बजे फैक्ट्री संख्या J-46 में रखे केमिकल के ड्रम अचानक से तेज धमाकों के साथ फटने लगे. जब तक फैक्ट्री में मौजूद व आस-पास के उद्यमी कुछ समझ पाते, फैक्ट्री के अंदर से आग की लपटें निकलने लगीं. चंद समय में धुएं के बाद छा गए और हड़कंप की स्थिति बन गई. आनन-फानन में गुजैनी निवासी फैक्ट्री संचालक विश्व प्रसाद मिश्रा ने दमकल विभाग और पनकी थाने में सूचना दी.

आग की लपटों को देखकर उद्यमी बहुत अधिक घबरा गए थे. हालांकि फैक्ट्री के कर्मचारियों ने एक साथ अंदर रखे केमिकल के कई ड्रमों को हटा दिया. सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की 10 से अधिक गाड़ियों की मदद से कई घंटों के बाद आग पर काबू पाया गया. मौके पर पहुंचे कई उद्यमियों का कहना था कि अगर समय से सारे ड्रम ना हटाए जाते तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था.

वहीं, पूरे मामले पर संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया की पनकी में एक पेंट फैक्ट्री में आग लगी थी. जानकारी मिलते ही दमकल विभाग व थाना की फोर्स को भेजा गया था. आग पर समय रहते काबू पा लिया गया. किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि फैक्ट्री में आग से बचाव के सारे प्रबंध किए गए हैं अथवा नहीं इसकी जांच कराई जाएगी. फैक्ट्री संचालक विश्व प्रसाद मिश्रा ने बताया की इलेक्ट्रिक पैनल में शार्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गयी थी. फायर सर्विस विभाग के अफसर अभी जांच कर रहे हैं. कुल कितना नुकसान हुआ है, ये बता पाना अभी मुश्किल है.

इसे पढ़ें- डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के काफिले में शामिल गाड़ियां आपस में टकराई, एंबुलेंस क्षतिग्रस्त

Last Updated : Sep 7, 2022, 7:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.