ETV Bharat / state

Kanpur Police Good Work: थाने में आया फोन, साहब मैं मरने जा रहा हूं, जानिए फिर क्या हुआ

author img

By

Published : Feb 1, 2023, 7:58 AM IST

कानपुर में पुलिस ने एक शख्स की जान बचाकर उसके घर को बर्बाद होने से बचा लिया. एक शख्स ने थाने में फोन कर कहा कि वह मरने जा रहा है. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने उसकी लोकेशन पता लगाकर उसकी जान बची ली. ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

कानपुर
कानपुर

कानपुर पुलिस ने बचाई एक शख्स की जान

कानपुर: यू तो सोशल मीडिया पर पुलिस की किरकिरी के कई वीडियो वायरल होते हैं. वहीं, महाराजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस की काफी प्रशंसा की जा रही है. दरअसल, महाराजपुर थाने में मंगलवार को एक युवक ने मोबाइल नंबर से कॉल करके बताया कि हेलो........ मैं चीन खा बोल रहा हूं और मैं बहुत डिप्रेशन में हूं. घर पर मेरी बीवी और बच्चों से कुछ ऐसी बातें हुई हैं, जिसके चलते रेलवे क्रॉसिंग पर कटकर आत्महत्या करने जा रहा हूं. वहीं, सूचना मिलते ही एसएचओ सतीश राठौर ने कॉलर की लोकेशन का पता लगाते हुए उसे सकुशल पुलिस सुरक्षा में लेकर घर पहुंचाया.

एसएचओ सतीश राठौर के मुताबिक, महाराजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हाथीपुर गांव निवासी चीन खा (48) ने मंगलवार को महाराजपुर थाने में फोन कर खुद अपनी आत्महत्या के बारे में बताया. कहा कि साहब मैं चीन खा रेलवे क्रॉसिंग पर कटकर आत्महत्या करने जा रहा हूं. इसके बाद एसएचओ उस संबंधित शख्स की लोकेशन का पता लगाते हुए तत्काल अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और उसको समझा-बुझाकर ट्रैक से हटाया. आत्महत्या का कारण पूछने पर उसने बताया कि आज मेरा मेरी बीवी और बच्चो से झगड़ा हो गया था. इसकी वजह से वह मरने जा रहा था. बाकायदा इस पूरे मामले का सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर वीडियो वायरल हो रहा है. इसको लाखों लोग देखकर पुलिस द्वारा किए गए अच्छे काम की प्रशंसा भी कर रहे हैं.

वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि पुलिस वाला बाकायदा युवक को समझा रहा है कि घर की बातों का तनाव न लें और कभी जीवन में ये न सोचे कि मरने जैसा कदम उठाना है या खुदकुशी करनी है. महाराजपुर थाना एसएचओ सतीश राठौर ने बताया कि उन्होंने एक्शन लेते हुए व कॉलर की लोकेशन का पता लगाते हुए अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर युवक को समझा-बुझाकर सकुशल उसे घर पहुंचाया. उसके परिवार वालों को भी आपसी तालमेल बनाकर रहने की बात कही.

यह भी पढ़ें: UP Politics : क्या शिवपाल के साथ गए प्रसपा कार्यकर्ताओं को सपा में मिल पाएगा सम्मान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.