ETV Bharat / state

मकान में पत्थर फेंककर दहशत फैलाना पड़ा भारी, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने भेजा जेल

author img

By

Published : Dec 20, 2022, 9:22 PM IST

कानपुर पुलिस कमिश्नरेट (Kanpur Police Commissionerate) के आला अफसरों ने एक मकान पर पत्थर बरसा रहे 3 युवको में से पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी ने बताया कि वह इलाके में दहशत फैलाना चाहता था.

मकान में पत्थर फेंकने वाले मामले को लेकर पनकी एसीपी ने कही ये बातें..
मकान में पत्थर फेंकने वाले मामले को लेकर पनकी एसीपी ने कही ये बातें..

मकान में पत्थर फेंकने वाले मामले को लेकर पनकी एसीपी ने कही ये बातें..

कानपुर: पुलिस कमिश्नरेट (Kanpur Police Commissionerate) के आला अफसरों की सख्ती के चलते तमाम अपराधी थाने के बाहर खड़े होकर कसम खाते दिखते हैं कि वह गलत काम नहीं करेंगे. वहीं, दूसरी ओर तरफ कुछ अपराधी ऐसे भी हैं जो बैखोफ हैं. दो दिन पहले एक मकान पर पत्थर बरसा रहे 3 युवको में से पुलिस ने एक को मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.


बता दें कि 2 दिनों पहले पनकी पुलिस (Panki Police) को एक वायरल वीडियो मिला था. जिसमें 3 युवक एक मकान पर जमकर पत्थर बरसा रहे थे. युवक पत्थर बरसा कर इलाके में दहशत फैलाना चाहते थे. पुलिस ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर जांच कर रही थी. जांच के बाद पुलिस ने अभय यादव की पहचान कर मंगलवार को उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी अभय यादव के खिलाफ पहले से भी थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं.

एसीपी पनकी निशंक शर्मा (ACP Panki Nishank Sharma) ने बताया कि इस घटना में मुख्य अभियुक्त अभय यादव है. जिसे मंगलवार की देर शाम गिरफ्तार किया गया. पुलिस की पूछताछ में अभय ने बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर पनकी में दहशत फैलाने के लिए एक मकान पर पत्थर फेंके थे. उन्होंने कहा कि जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

यह भी पढ़ें-सपा विधायक इरफान सोलंकी के साथ आगजनी मामले में तीन और गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.