ETV Bharat / state

कानपुर नगर निगम का बजट 31 करोड़ बढ़ा, अब 14.06 अरब रुपये से घूमेगा विकास का पहिया

author img

By

Published : Dec 21, 2022, 5:22 PM IST

Intro:31 करोड़ रुपये बढ़ा नगर निगम का बजट, 14.06 अरब से घूमेगा विकास का पहिया- नगर आयुक्त व महापौर ने संयुक्त रूप से बैठक कर लिया फैसला, सड़क बनेंगी, पार्कों का होगा विकास - पहली बार इतनी अधिक राशि के तौर पर बढ़ा बजट, शहर में स्मार्ट सिटी से जु़ड़े हो रहे कई काम

कानपुर नगर निगम की बैठक
कानपुर नगर निगम की बैठक

कानपुर: शहर की तस्वीर बदलने के लिए सबसे जरूरी है कि अधिक से अधिक विकास कार्य हों. इसका मुख्य रूप से जिम्मा नगर निगम के पास होता है. हालांकि अफसर तब कुछ नहीं कर पाते, जब उनके पास बजट नहीं होता. लेकिन, अब कानपुर के लिए नगर निगम से एक अच्छी खबर सामने आई है. नगर निगम के सालाना बजट में इस सत्र के दौरान 31 करोड़ रुपये की वृद्धि की गई है. इस लिहाज से नगर निगम का बजट 14.06 अरब रुपये का हो गया है. ऐसे में विकास का पहिया तेजी से घूमेगा, जिसका दावा विभागीय अफसर कर रहे हैं. नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन व महापौर प्रमिला पांडेय ने संयुक्त रूप से बैठक करते हुए यह फैसला किया है.

विकास कार्यों को लेकर नगर निगम में बैठक करतीं मेयर प्रमिला पांडेय व नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जी एन.
विकास कार्यों को लेकर नगर निगम में बैठक करतीं मेयर प्रमिला पांडेय व नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जी एन.
नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने बताया कि अब नगर निगम सबसे पहले शहर की सभी सड़कों को बनवाएगा. इसके बाद मोहल्लों व शहर में हरियाली रहे, इसके लिए पार्कों के सुंदरीकरण का काम होगा. फिर शहर में शाम और रात के समय रोशनी जगमगाए तो लाइटिंग व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा. इसके अलावा कार्यालय भवन के रखरखाव, आकस्मिक व्यय, गोशाला व ईंधन के लिए करोड़ों रुपये के बजट की व्यवस्था कर दी गई है.एक नजर आंकड़ों पर
कार्यमूल बजटपुनरीक्षित बजट
सड़क निर्माण 40 करोड़70 करोड़ रुपये
प्रकाश व्यवस्था5 करोड़6 करोड़ रुपये
पार्क 5 करोड़6 करोड़ रुपये
गोशाला6 करोड़ 8 करोड़ रुपये
नाला व नाली 7 करोड़ 7 करोड़ रुपये
बिजली व ईईएसएल6 करोड़6 करोड़ रुपये
आकस्मिक व्यय10 करोड़ 15 करोड़ रुपये
वाहनों की मरम्मत5 करोड़ 6 करोड़ रुपये
कार्यालय भवन का रखरखाव2 करोड़3 करोड़ रुपये
ईंधन 39 करोड़43 करोड़ रुपये

पहले नगर निगम का कुल बजट 13.75 अरब था. हालांकि अनुपूरक बजट में 31 करोड़ रुपये की वृद्धि की गई है. अब कुल बजट 14.06 अरब रुपये हो गया है. इससे विकास कार्य कराए जाएंगे.

-शिव शरणप्पा जीएन, नगर आयुक्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.