ETV Bharat / state

Kanpur Harsh Firing: शादी समारोह के कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग, एक महिला की मौत

author img

By

Published : Feb 9, 2023, 4:26 PM IST

कानपुर के नर्वल थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह के कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग (Kanpur Harsh Firing) के दौरान गोली लगने से एक महिला की मौत हो गई. महिला की मौत के बाद बारातियों में हड़कंप मच गया.

नर्वल थाना
नर्वल थाना

कानपुर: प्रदेश की पुलिस और प्रशासन के अधिकारी हर्ष फायरिंग रोकने के लिए प्रयास तो खूब कर रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद भी बेखौफ होकर दबंग किश्म के लोग शादी-समारोह में हर्ष फायरिंग कर रहे हैं. बुधवार की देर रात शहर के नर्वल थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग में एक 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

नर्वल थाना प्रभारी चंद्रकांत मिश्रा ने बताया कि बुधवार की देर रात सूचना मिली कि नर्वल के नौगांव में जयप्रकाश मैरिज लॉन में अंकित दीक्षित की शादी थी. शादी समारोह में रश्मि (35) नाम की युवती अपने पति पंकज के साथ शामिल हुई थी. शादी समारोह में जमकर हर्ष फायरिंग की जा रही थी. इस हर्ष फायरिंग के दौरान अचानक शादी समारोह में आई रश्मि को एक गोली लग गई. रश्मि को गोली लगने के बाद परिजन इलाज के लिए उसे फतेहपुर अस्पताल पहुंच गए. लेकिन रश्मि ने दम तोड़ दिया. युवती की मौत के बाद शादी समारोह में हड़कंप मच गया. वहीं, मृतक रश्मि के परिवार में कोहराम मच गया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.


नर्वल थाना प्रभारी ने बताया कि वह मैरिज लॉन में लगे सीसीटीवी फुटेज से घटना की गतिविधि को देखेंगे. इस मामले में जो भी आरोपी होंगे, उन्हें गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही सीसीटीवी की मदद से ये भी पता चल जाएगा कि आरोपियों ने बंदूक, रिवाल्वर या किस हथियार से फायर किया है. उसके लाइसेंस की जांच कराकर उसे निरस्त कराया जाएगा. साथ ही लॉन में हथियार रखने या चलाने की अनुमति कैसे दी गई. इसकी भी जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें- Child Murder In Sonbhadra: कब्रिस्तान में मिला बच्चे का शव, सिर सुरक्षित और धड़ जानवरों ने खाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.