ETV Bharat / state

छेड़खानी से परेशान किशोरियों ने पुलिस कमिश्नर से की शिकायत, कहा- आते-जाते करते हैं अभद्र टिप्पणी

author img

By

Published : Apr 5, 2023, 5:36 PM IST

छेड़खानी से परेशान कानपुर की किशोरियों ने पुलिस कमिश्नर के पास जाकर शिकायत की है. इस पुलिस कमिश्नर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हुए हैं.

Molestation
Molestation

कानपुर: उत्तर प्रदेश में एक ओर जहां योगी सरकार एंटी रोमियो स्क्वाड को लेकर काफी सख्त है, तो वहीं शहर में शोहदों के हौसले इतने बुलंद हैं कि न तो उन्हें पुलिस का डर है और ना ही उन्हें उन पर होने वाली कार्रवाई का. ऐसे ही शोहदों से परेशान कानपुर के कैंट की रहने वाली एक किशोरी ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की है. पुलिस आयुक्त ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए अफसरों को जांच के आदेश दिए हैं.

कैंट थाना क्षेत्र की किशोरियों ने रविवार को पुलिस कमिश्नर से शोहदों की छेड़खानी से तंग आकर शिकायत की थी. किशोरी का आरोप है कि घर के सामने रहने वाले दो युवक ई-रिक्शा चलाते हैं. वह आए दिन अपने दोस्तों को बुलाकर नशेबाजी करते हैं. जब हम घर से बाहर निकलते हैं, तो भद्दी-भद्दी टिप्पणियां करते हैं. कोई कहता है, यह मेरी बीवी है तो कोई कहता है यह मेरा प्यार है. हमारा घर से बाहर निकलना भी अब मुश्किल हो गया है. डर लगा रहता है कि कहीं कोई अनहोनी ना हो जाए.

पुलिस के मुताबिक,कैंट क्षेत्र में पहली मार्च को दो पक्ष में बच्चों के खेलने की वजह से विवाद हो गया था. विवाद इस कदर बढ़ गया था कि दोनों पक्ष के बीच गाली गलौज व मारपीट की स्थिति पैदा हो गई थी. पुलिस को इस पूरे घटनाक्रम के बारे में 112 पर सूचना प्राप्त हुई थी. पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया था. वहीं अब एक पक्ष द्वारा इस मामले को लेकर दूसरे पक्ष पर छेड़खानी के आरोप लगाकर उनकी शिकायत की गई है. हालांकि, इस पूरे मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर ने जांच के आदेश दिए हैं.

मामले में कैंट एसएचओ अर्चना सिंह ने बताया कि किशोरियों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करके मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे उसके आधार पर आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः लखीमपुर खीरी के 600 लोगों का दिन का चैन और रात की नींद हराम, कह रहे हमें पाकिस्तान क्यों नहीं भेज देते

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.