ETV Bharat / state

चोर समझकर गार्ड ने चलाई गोली, मजदूर की हालत गंभीर

author img

By

Published : Nov 7, 2022, 12:40 PM IST

Etv Bharat
गार्ड ने मजदूर को मारी गोली

कानपुर डीडीईसी कॉलेज में मेंटेनेंस कार्य के लिए छत्तीसगढ़ से मजदूर आए हुए थे. गार्ड ने चोर समझकर फायरिंग कर दी. इसमें एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया.

कानपुर: जिले के थाना बिधनू क्षेत्र के डीडीईसी कॉलेज में गार्ड ने एक मजदूर को चोर समझकर गोली चला दी. इससे मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने गार्ड को गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी के अनुसार, बिधनू थाना क्षेत्र के अफजलपुर गांव स्थित डीडीईसी कॉलेज परिसर में मेंटेनेंस का कार्य चल रहा है. मेंटेनेंस कार्य के लिए कॉलेज परिसर में काम करने के लिए छत्तीसगढ़ से 6 से ज्यादा मजदूर आए हुए हैं. सोमवार सुबह करीब 5 बजे मजदूर काम करने के लिए कॉलेज परिसर में पहुंच थे. कोहरे की धुंध और अंधेरा ज्यादा होने के कारण ड्यूटी पर मौजूद गार्ड रामबाबू ने उन्हें चोर समझ लिया. रामबाबू ने इस दौरान हवा में गोली चला दी. गोली एक मजदूर भागवत यादव (48) को गोली लग गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. मजदूर को बिधनू स्थित सीएचसी में भर्ती कराया गया. यहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

एसओ योगेश कुमार सिंह ने बताया कि डीडीईसी कॉलेज में मेंटेनेंस कार्य चल रहा है. इसके चलते छत्तीसगढ़ से 6 से ज्यादा मजदूर काम करने के लिए आए हुए हैं. मजदूर कॉलेज परिसर में काम करने के लिए पहुंच थे. गार्ड ने उन्हें चोर समझकर हवा में फायरिंग कर दी. गोली के कुछ छर्रे मजदूर के पैर में लग गए और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, परिजनों ने अभी कोई तहरीर नहीं दी है.

ये भी पढ़ेंः दो पत्नियों से नहीं हुआ बेटा तो गरीब महिला का बच्चा करवा दिया चोरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.