ETV Bharat / state

चंद्रयान 3 की थीम पर CSJMU का 38वां दीक्षान्त समारोह, 'चांद के पार-यूपी के होनहार' होगी लॉन्च

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 26, 2023, 6:55 PM IST

चंद्रयान-3 की थीम पर सीएसजेएमयू का 38वां दीक्षांत समारोह आयोजित होने वाला है. चंद्रयान-3 की लांचिंग में मदद देने वाले वैज्ञानिकों का इस समारोह में सम्मान किया जाएगा. समारोह में 55 छात्र-छात्राओं को कुल 98 पदक दिए जाएंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

सीएसजेएमयू के कुलपति प्रो. विनय पाठक ने दी जानकारी.

कानपुर: देश और दुनिया में जिस चंद्रयान-3 की चर्चा चारों ओर हो रही, उसी थीम पर छत्रपति शाहू जी महाराज विवि का 38वां दीक्षांत समारोह 28 सितंबर को विवि कैम्पस में आयोजित होगा. इसके अलावा विवि के इस भव्य समारोह में चार वैज्ञानिकों- अतुल निगोतिया,प्रियंका मिश्रा,प्रवेश माथुर और प्रियंका यादव को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने चंद्रयान-3 की लांचिंग में अहम भूमिका निभाई. सभी विवि के पूर्व छात्र हैं. साथ ही विवि के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (यूआईईटी) में बनी किताब-चांद के पार यूपी के होनहार को लांच किया जाएगा. इस किताब में यूपी के उन 30 वैज्ञानिकों की पूरी जानकारी है, जिन्होंने चंद्रयान-3 की लांचिंग में अहम भूमिका अदा की है.

इसे भी पढ़े-श्रीमद्भगवत गीता पर अब शोध करेंगे सीएसजेएमयू के छात्र, विवि में गीता चेयर की होगी स्थापना

समारोह में 98 पदक दिए जाएंगेः कुलपति प्रो.विनय पाठक ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पद्मश्री प्रो. अनिल कुमार गुप्ता, संस्थापक हनी बी नेटवर्क एवं विजिटिंग फैकल्टी, आईआईएम अहमदाबाद रहेंगे. जबकि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी. दीक्षांत समारोह 11 बजे से शुरू होगा. समारोह में विशिष्ट अतिथि के तौर पर उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और उच्च शिक्षाराज्यमंत्री रजनी तिवारी भी उपस्थित रहेंगी. कार्यक्रम का सजीव प्रसारण विश्वविद्यालय की वेबसाइट और सोशल मीडिया के आधिकारिक पेज से भी किया जाएगा. समारोह में आईआईटी कानपुर के वरिष्ठ प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल को और प्रो. अनिल कुमार गुप्ता को मानद उपाधि प्रदान की जाएगी. समारोह में 55 छात्र-छात्राओं को कुल 98 पदक भी दिए जाएंगे. वार्ता के दौरान कुलसचिव डॉ. अनिल यादव, परीक्षा नियंत्रक राकेश कुमार आदि मौजूद रहे.

नेपाल के संस्कृत विवि और आईआईटी कानपुर संग होगा करार: सीएसजेएमयू के कुलपति प्रो.विनय पाठक ने बताया कि विवि के दीक्षांत समारोह के मौके पर ही नेपाल के संस्कृत विवि और आईआईटी कानपुर संग विवि का करार होगा. नेपाल के संस्कृत विवि के शिक्षक जहां विवि आएंगे, वहीं विवि के शिक्षक और छात्रों को नेपाल जाने का मौका मिलेगा. इसके साथ ही आईआईटी कानपुर के साथ कई नए पाठ्यक्रमों के संचालन को लेकर करार किया जाएगा. जिसमें, विवि कैम्पस के छात्रों को नए कोर्सेस के अध्ययन का मौका मिलेगा.

यह भी पढ़े-अमेरिका समेत कई देशों के विश्वविद्यालय संग सीएसजेएमयू का होगा करार, क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग में बनेगी जगह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.