कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को आवास विकास परिषद से रिटायर कैलाश विहार निवासी फारूक अली जब घर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए. घर के अंदर कमरों के ताले टूटे पड़े थे और अलमारी का सामान बिखरा था. आनन-फानन में फारूक अली ने पुलिस को सूचना दी, तो कल्याणपुर थाना प्रभारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे.
घर के सीसीटीवी फुटेज देखे गए, तो बुधवार की देर रात एक इनोवा कार घर के बाहर आकर रुकती हुई दिखाई दी. जिसमें पहले दो लोग उतरकर घर की दीवार फांदकर अंदर जाते दिखे. इसके कुछ देर बाद फिर से वही इनोवा कार आई और अंदर वाले युवकों ने बैग बाहर फेंके और एक महिला कार से उतरकर उन बैग्स को उठाकर कार में रखती हुई दिखी.
फारूक अली ने बताया कि बेटा कानपुर यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर है. वह, पत्नी जैबूननिशा समेत अन्य सदस्यों के साथ हरदोई में भांजे की शादी में गए थे. वापस आकर देखा तो पूरे घर में चोरी हो गई. फारूक अली ने बताया कि करीब 20 लाख रुपये का सामान चोरी हुआ है. थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया, पीड़ित की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
घर में दो घंटे इत्मीनान से रहे, मिठाई खाई और पानी पीया: कल्याणपुर में हुई चोरी की घटना को लेकर पुलिस ने जब पड़ताल की तो सामने आया कि चोरों ने दो घंटे का समय घर पर बिताया. इस दौरान घर में रखी मिठाई खाई और पानी पीया. वहीं, पूरे मामले में प्रोफेसर शाह आलम की पत्नी ने नौकरानी पर चोरी का शक जताया है. पत्नी नाजरीन ने पुलिस को बताया कि नौकरानी को पता था कि सब लोग गुरुवार को शादी में जाएंगे. सीसीटीवी फुटेज में जो महिला दिख रही है, उसका हुलिया नौकरानी से मिलता-जुलता है.