ETV Bharat / state

कानपुर में शत्रु संपत्ति परिसर से भारी पुलिस बल की मौजूदगी में हटाया गया कब्जा

author img

By

Published : Apr 11, 2023, 7:57 PM IST

कानपुर डीएम के निर्देश पर शत्रु सम्पत्तियों पर अवैध कब्जों को हटाया गया. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों के भारी पुलिस बल भी मौजूद रही.

एसीएम टू रामानुज
एसीएम टू रामानुज

एसीएम टू रामानुज ने बताया.

कानपुर: बेकनगंज में 4 जनवरी 2023 को पुलिस और प्रशासन के अफसरों ने शत्रु संपत्ति के परिसर (बाबा स्वीट्स) के परिसर को पूरी तरह सील कर दिया था. दुकानदारों को यह हिदायत दी गई थी कि परिसर में किसी तरह का कोई काम नहीं होना चाहिए. लेकिन दुकानदारों ने बेखौफ होकर फुटपाथ पर ही दुकानों का संचालन शुरू कर दिया था. मंगलवार को पुलिस ने इस मामले में एकबार फिर कार्रवाई की.

बता दें कि सुरेश अवस्थी और अनिल शर्मा समेत अन्य लोगों ने शत्रु संपत्ति पर कब्जा जमाए दुकानदारों की शिकायत कानपुर डीएम विशाख जी. से की थी. डीएम ने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया कि परिसर के बाहर फुटपाथ से दुकानों का सामान हटाया जाए. इस पर मंगलवार की दोपहर प्रशासनिक अधिकारी कई थानों की फोर्स व पीएसी बल के साथ मौके पर पहुंच गए. इसके बाद शत्रु संपत्ति के बाहर लगाई गई दुकानों को पुलिसकर्मियों ने हटाना शुरू कर दिया. इस बीच दुकानदारों की प्रशासनिक अधिकारियों से नोकझोंक हो गई. भारी पुलिस बल की मौजूदगी में प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी शत्रु संपत्ति को पूरी तरह से खाली करा दिया.

एसीएम टू रामानुज ने बताया कि मंगलवार को बाबा स्वीट्स, चांद स्वीट्स, वारसी लस्सी समेत शत्रु संपत्ति के अंतर्गत आने वाली सभी दुकानों के परिसरों को फिर से सील कर दिया गया. इसके अलावा भी अगर दुकानदार दोबारा दुकान लगाते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, डीएम विशाख जी ने बताया कि बेकनगंज में शत्रु संपत्ति परिसर में दुकानों के संचालन की जानकारी मिली थी. इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने पुलिस की मौजूदगी में नियमानुसार कार्रवाई की.

बता दें कि बेकनगंज स्थित बाबा स्वीट्स के बाहर कई थानों की फोर्स पहुंची तो वहां भवनों को गिराने का शोर मच गया. दुकानदार अपना सामान लेकर भाग भागने लगे. हालांकि पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने शांतिपूर्ण ढंग से सभी दुकानदारों को समझाते हुए उनका सामान फुटपाथ से हटवाया.

यह भी पढ़ें- इनामी बनने में पत्नी और बेटों से भी पीछे रह गया अतीक अहमद, जानिए किस पर कितने का है इनाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.