ETV Bharat / state

IRCTC सिख समुदाय के लिए लाया 10 रात का टूर पैकेज, कहां-कहां जाएगी Special Train, क्या होगा किराया, यहां देखें

author img

By

Published : Mar 6, 2023, 5:22 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

आईआरसीटीसी (IRCTC) ने सिख समुदाय के लिए बेहतरीन टूर पैकेज तैयार किया है. विशेष ट्रेन के जरिए आईआरसीटीसी सिख समुदाय को 10 रात और 11 दिन तक की यात्रा कराएगा. यात्रा पांच अप्रैल से शुरू होगी.

IRCTC Tour Package के बारे में कानपुर में जानकारी देते आईआरसीटीसी के प्रबंधक पर्यटन नवनीत गोयल.

कानपुर: आईआरसीटीसी ने सिख समुदाय के लिए एक विशेष टूर पैकेज बनाया है, जिसको गुरुकृपा यात्रा नाम दिया है. भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के जरिए आईआरसीटीसी सिख समुदाय के लोगों को 10 रात और 11 दिन की यात्रा कराएगा. गुरु कृपा यात्रा, लखनऊ से शुरू होगी. इस विशेष ट्रेन में 678 सीटें हैं और अलग-अलग कंफर्ट के हिसाब से किराया रखा गया है. इसके साथ ही 5 वर्ष से कम के बच्चों के लिए कोई किराया नहीं रखा गया है. रेलवे का किराया किस्तों में भी दिया जा सकेगा.

आईआरसीटीसी के प्रबंधक पर्यटन नवनीत गोयल ने सोमवार को कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर मीडिया से बातचीत की और आईआरसीटीसी की इस नई पहल के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सिख समुदाय के लोगों के लिए एक विशेष ट्रेन चलाई जा रही है जो गुरु कृपा यात्रा के नाम से होगी. इस यात्रा में कुल 10 रात और 11 दिन यात्रियों को सफर कराया जाएगा. यात्रा पांच अप्रैल को लखनऊ से शुरू होगी और 15 अप्रैल को लखनऊ में ही समाप्त होगी.

नवनीत गोयल ने बताया कि यात्रा में कानपुर के लोगों को लिए विशेष सुविधा दी गई है. जिन यात्रियों को इस यात्रा में शामिल होना है वह कानपुर से लखनऊ रेलवे के ही किराए पर जाएंगे और उसके बाद लखनऊ से आईआरसीटीसी की इस ट्रेन में सवार हो जाएंगे. इस यात्रा में श्री केशगढ़ साहिब, श्री कीरतपुर साहिब, श्री फतेहगढ़ साहिब, श्री अकाल तख्त, श्री दमदमा साहिब, श्री हजूर साहिब, श्री गुरु नानक जीरा साहिब, श्री हरमन्दिरजी साहिब की यात्रा महत्वपूर्ण होगी.

नवनीत गोयल ने बताया कि यह ट्रेन लखनऊ से चलेगी और उसके बाद सीतापुर, पीलीभीत और बरेली से भी यात्री ट्रेन में सवार हो सकते हैं. ट्रेन में कुल 678 सीटें हैं, जिसमें कंफर्ट 44 सीटें, स्टैंडर्ड 58 सीटें और इकनॉमी की 576 सीटें हैं. कंफर्ट सेकंड एसी है और इसका किराया है 48275 रुपए. जबकि स्टैंडर्ड थर्ड एसी का किराया है, जिसका किराया 36,196 रुपए होगा. इकनॉमी स्लीपर का किराया 24,127 रुपए रखा गया है.

इसी के साथ आपको बता दें कि 5 साल से कम उम्र के बच्चों का कोई भी किराया रेलवे नहीं लेगा, लेकिन 5 साल से 11 साल तक के बच्चों का किराया रेलवे लेगा इसमें बच्चों के लिए कंफर्ट का किराया होगा 37,780 रुपए जबकि स्टैंडर्ड का किराया होगा 28,323 रुपए और इकोनॉमी का किराया होगा 18,882 रुपए. इसी किराए में यात्रियों को सुबह का नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात्रि भोजन दिया जाएगा. इसके साथ ही होटल में रहने की व्यवस्था व ट्रेन से उतरकर किसी स्थान पर जाने के लिए वाहन की सुविधा भी रेलवे द्वारा इसी किराए में उपलब्ध कराई जाएगी.

ये भी पढ़ेंः आईआरसीटीसी के रेल टूर पैकेज का उठा सकते हैं लाभ, धार्मिक यात्राओं के लिए इन ट्रेनों में ले सकते हैं कंफर्म सीट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.