ETV Bharat / state

दस रुपये के लिए दारोगाजी ने करा दी पुलिस महकमे की किरकिरी...पढ़िए पूरी खबर

author img

By

Published : Dec 2, 2021, 9:34 PM IST

कानपुर के दरोगाजी ने महज दस रूपये के लिए पुलिस महकमे की किरकिरी करा दी. पढ़िए पूरा मामला...

कानपुर के दरोगाजी ने महज दस रूपये के लिए पुलिस महकमे की किरकिरी करा दी.
कानपुर के दरोगाजी ने महज दस रूपये के लिए पुलिस महकमे की किरकिरी करा दी.

कानपुर: शहर के एक दारोगाजी ने महज दस रूपये के लिए पुलिस महकमे की किरकिरी करा दी. एक ई रिक्शा पर बैठे दारोगाजी को गुस्सा तब आ गया जब उनसे ई रिक्शा वाले ने महज दस रुपया किराया मांग लिया. यह सुनकर दरोगाजी ने चालक को पीटना शुरू कर दिया. बीच-बचाव करने बीजेपी कार्यकर्ता और स्थानीय लोग पहुंचे तो उन्हें भी नहीं बख्शा. दरोगाजी यही नहीं शांत हुए उन्होंने चालक और बीजेपी कार्यकर्ता को उठाकर थाने में बंद कर दिया. इससे नाराज सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ताओं ने थाना घेर लिया. ऐसे में पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए. दारागोजी के खिलाफ जांच बैठा दी गई है.

दरअसल, नौबस्ता थाने की हंसपुरम चौकी में तैनात दारोगा रजनीश मौर्य सिविल ड्रेस में एक ई-रिक्शा में बैठ गए. गंतव्य तक पहुंचने के बाद वह ई रिक्शा से उतरकर जाने लगे तो चालक ने दस रुपये किराय़ा मांग लिया.

कानपुर के दरोगाजी ने महज दस रूपये के लिए पुलिस महकमे की किरकिरी करा दी.

ये भी पढ़ेंः पश्चिमी यूपी में रालोद-सपा का चकव्यूह बनने से पहले ही ध्वस्त करने की तैयारी में बीजेपी...तैयार किया 'बुलडोजर प्लान'

यह सुनते ही दारोगा रजनीश मौर्य का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया. उन्होंने चालक को पीटना शुरू कर दिया. यह देख एक बीजेपी कार्यकर्ता और स्थानीय लोग पहुंचे तो दारोगाजी ने उन पर भी अपनी धौंस जमाई. बीजेपी कार्यकर्ता और चालक को थाने में बंद कर दिया.

इसकी खबर लगते ही कई बीजेपी कार्यकर्ता थाने पहुंच गए और दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे. थाने में घंटों ड्रामा हुआ. इस मामले की जांच एसीपी गोविंद नगर विकास कुमार पांडे को सौंप दी गई है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.