ETV Bharat / state

कानपुर: गंगा बैराज में दिखेंगे गोवा और मुंबई जैसे नज़ारे, शुरू होंगे वाटर स्पोर्ट्स इवेंट

author img

By

Published : Jun 23, 2022, 1:03 PM IST

कानपुर में रहने वाले लोगो के लिए अच्छी खबर हैं. गंगा बैराज पर लोगों को गोवा और मुंबई जैसे नजारे देखने को मिलेंगे. लगभग 11 करोड़ रुपये की लागत से यहां बोट क्लब बनकर तैयार हो गया है. कानपुर में पहली बार वाटर स्पोर्ट्स इवेंट शुरू होंगे.

etv bharat
गंगा बैराज में शुरू होंगे वाटर स्पोर्ट्स इवेंट

कानपुर: शहर में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. अभी तक जो शहरवासी गंगा बैराज जाकर केवल गंगा के घाटों का नजारा देख वापस आ जाते थे, अब उसी गंगा बैराज पर लोगों को गोवा और मुंबई जैसे नजारे देखने को मिलेंगे. लगभग 11 करोड़ रुपये की लागत से यहां बोट क्लब बनकर तैयार किया गया है. कानपुर में पहली बार वाटर स्पोर्ट्स इवेंट शुरू होंगे. 25 जून को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की मौजूदगी में इस बोट क्लब का शुभारंभ किया जाएगा.

जानकारी देते समन्वयक नीरज श्रीवास्तव
14 साल पहले परियोजना की शुरू हुई थी तैयारी: बोट क्लब के सचिव, उच्च स्तरीय समग्र विकास समिति के समन्वयक नीरज श्रीवास्तव बताते हैं, कि 14 साल पहले गंगा के पानी की जो दिशा थी, वह बैराज के घाटों से काफी दूर थी. सबसे पहले तो गंगा की धारा को बैराज के निकट लाने का काम शुरू किया गया. इसके बाद बैराज के आसपाास क्षेत्र का सर्वे कराया गया. जंगलनुमा क्षेत्र होने के चलते कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा. लेकिन हमें सफलता मिली. बोट क्लब कानपुर के गंगा बैराज पर बनकर तैयार हुआ है, इसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था. उन्होंने यह भी कहा, कि इस बोट क्लब परियोजना को गति देने का काम शहर के मंडलायुक्त डा.राजशेखर ने किया हैं.इसे भी पढ़े-बनारस के अस्सी घाट पर लीजिए मोटर एडवेंचर का आनंद

क्लब के लिए मंगाई बोट: एक स्पीड बोट, एक ड्रैगन बोट, एक मोटर बोट, दो स्कूटर बोट, क्याक-1 (के-1) श्रेणी, के-2, के-4 श्रेणी की चार-चार बोट, कनोए-1, कनोए-2 श्रेणी की चार-चार बोट, रोइंग-1, रोइंग-2 और रोइंग-4 श्रेणी की चार-चार बोट और दो मोटर स्कूटर.

आमजन ले सकेंगे बोट का मजा: गंगा बैराज के बोट क्लब में जुलाई से आमजन बोट का लुत्फ उठा सकेंगे. गंगा की धारा में गहराई को देखते हुए अलग-अलग क्षेत्र विकसित किए जाएंगे. विशेषज्ञों, लाइफ सेविंग जैकेट समेत अन्य जरूरी उपकरणों के साथ ही लोगों को बोटिंग करने दी जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.