ETV Bharat / state

Kanpur news : इस्कॉन मंदिर में कृष्ण प्रेमियों ने खेली फूलों की होली, देखें अद्भुत वीडियो

author img

By

Published : Mar 13, 2023, 7:22 AM IST

कानपुर में बृज की होली की ही तरह इस्कॉन मंदिर में फूलों की होली खेली गई. मंदिर में भव्य समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान लोग हरे रामा हरे कृष्णा की धुन में खो गए.

कानपुर के इस्कॉन मंदिर में फूलों की होली
कानपुर के इस्कॉन मंदिर में फूलों की होली

कानपुर के इस्कॉन मंदिर में फूलों की होली

कानपुर: वैसे तो फूलों की होली खेलने का आनंद ब्रज में ही आता है. बृज की फूलों की होली के तर्ज पर ही महानगर के मैनावती मार्ग बिठूर स्थित इस्कॉन मंदिर में भी हर साल भव्य होली महोत्सव का आयोजन किया जाता है. इसमें लोग लाखों की संख्या में इकट्ठा होकर फूलों की होली खेलकर हरे रामा हरे कृष्णा की धुन पर जमकर नाचते हैं. वहीं, हर साल की तरह इस बार भी लोग रविवार को हजारों की संख्या में इस्कॉन मंदिर में इकट्ठा हुए और रंग बिरंगे फूलों के साथ जमकर होली खेली.

बता दें कि बृज की होली के तर्ज पर हर साल कानपुर के मैनावती मार्ग बिठूर स्थित इस्कॉन मंदिर में होली महोत्सव का आयोजन किया जाता है. इस साल भी मंदिर प्रांगण में फूलों की होली का आयोजन किया गया. इसमें रंग-बिरंगे फूलों से भगवान श्री राधामाधव जी का भव्य श्रृंगार किया गया. इस बीच बच्चे, वृद्ध, स्त्री, पुरुष हर कोई बस राधाकृष्ण की भक्ति के रस में सराबोर हो गया. वहीं, मंदिर प्रांगण में उपस्थित सभी भक्त हरे रामा हरे कृष्णा की धुन के साथ-साथ आज बिरज में होली है रसिया...., वृंदावन जाऊंगी...., जैसे कई अन्य ब्रज गीतों पर थिरकते हुए नजर आए.

रविवार को होली महोत्सव के आयोजन पर 50,000 से अधिक कृष्ण प्रेमियों के बीच देसी-विदेशी पुष्पों से श्री राधामाधव जी का भव्य श्रृंगार किया गया. इस बीच लोग उन्हें दिव्य स्नान, तुलसी अर्पण और पुष्प अभिषेक कराने को लेकर भी काफी उत्साहित दिखे. वहीं, युवा छात्रों व बच्चों की विशेष संगीतमय प्रस्तुतियों ने प्रांगण में उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया.

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मुंबई से लूपिन चेयरमैन मंजू गुप्ता ने पहली बार इस्कॉन मंदिर में आकर ब्रज की होली का आनंद लिया. इस बीच मंदिर के अध्यक्ष श्रीमान प्रेम हरि नाम दास, वैस्कॉन के जोनल अधिकारी श्रीमान देवकीनंदन प्रभु जी ने दीप प्रज्वलित कर होली के समारोह का शुभारंभ किया. साथ ही बड़ी संख्या में उपस्थित सभी कृष्ण प्रेमियों को प्रसाद का वितरण भी किया गया.

यह भी पढ़ें: Avimukteshwarananda Saraswati: शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने भक्तों संग खेली फूलों की होली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.