ETV Bharat / state

कानपुर: 'जीरो बजट खेती' देखने पहुंचे गुजरात के राज्यपाल, खुद ही चलाए स्वदेशी उपकरण

author img

By

Published : Jan 21, 2020, 11:15 PM IST

etv bharat
जीरो बजट खेती देखने पहुंचे राज्यपाल.

कानपुर में की जा रही जीरो बजट खेती को देखने के लिए गुजरात के राज्यपाल देवव्रत आचार्य मंगलवार को कानपुर पहुंचे. राज्यपाल ने विकसित किए गए स्वदेशी यंत्रों को स्वयं चलाकर देखा और उसकी प्रशंसा भी की.

कानपुर: जिले में जीरो बजट खेती की चर्चा गैर प्रांतों में भी हो रही है, जिसे देखने के लिए गुजरात के राज्यपाल देवव्रत आचार्य मंगलवार को कानपुर पहुंचे. किसानों को कम लागत में अच्छा मुनाफा दिलाने के लिए बिधनू के बघारा गांव स्थित विकल्प फॉर्म में डीजल और बिजली के बिना चलने वाले कृषि उपकरण विकसित किए गए हैं, जिन्हें देखकर राज्यपाल ने प्रसन्नता जाहिर की. राज्यपाल ने बैल से चलने वाले ट्रैक्टर और पंप के अलावा गेहूं-दाल की कटाई मशीन समेत अन्य उपकरणों की सराहना की. इन उपकरणों को राज्यपाल ने स्वयं भी चलाकर देखा.

जीरो बजट खेती देखने पहुंचे राज्यपाल.



जीरो बजट खेती को देखने पहुंचे राज्यपाल
इस फार्म हाउस के मालिक और इन यंत्रों को तैयार कर जीरो बजट खेती करने वाले विवेक चतुर्वेदी ने इससे होने वाले फायदों और इसके संचालन के बारे में बताया. इसको देखने पहुंचे राज्यपाल देवव्रत आचार्य ने प्रसंशा करते हुए कहा कि ऐसी खेती को बढ़ावा दिया जाना चाहिए. गुजरात के राज्यपाल देवव्रत आचार्य ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि अगर हमारे किसान मेहनत की खेती की ओर नहीं लौटेंगे तो उन्हें बहुत मुसीबत झेलनी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि किसानों की लागत बढ़ती जा रही है और मुनाफा लगातार घट रहा है. राज्यपाल ने बताया कि अगर समय रहते केमिकल खेती से किसानों का मोह भंग न हुआ तो वह दिन दूर नहीं जब हमारी धरती की उर्वरक क्षमता पूरी तरह से नष्ट हो जाएगी और आने वाली नस्ल को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

Intro:कानपुर:-गुजरात के राज्यपाल ने जीरो बजट खेती के उपकरणों की सराहना

कानपुर में जीरो बजट खेती की चर्चा गैर प्रांतों में भी हो रही है, जिसे देखने के लिए गुजरात के राज्यपाल देवव्रत आचार्य आज कानपुर पहुंचे। किसानों को कम लागत में अच्छा मुनाफा दिलाने के लिए बिधनू के बघारा गांव स्थित विकल्प फॉर्म में डीजल व बिजली के बिना चलने वाले कृषि उपकरण विकसित किए गए हैं।जिन्हें देखकर राज्यपाल ने बहुत प्रसन्नता जाहिर की ।साथ ही बैल से चलने वाला ट्रैक्टर व पंप के अलावा गेहूं-दाल की कटाई मशीन समेत अन्य उपकरणो की सराहना करते हुए , इन उपकरणों को राज्यपाल ने स्वयं भी चलाकर देखा।





Body:इस फार्म हाउस के मालिक व इन यंत्रो को तैयार कर जीरो बजट खेती करने वाले विवेक चतुर्वेदी ने जहां इससे होने वाले फायदों के साथ साथ इन यंत्रो के संचालन के विषय मे बताया ,वहीं राज्यपाल ने इनकी प्रसंशा करते हुए ,ऐसी खेती को बढ़ावा दिए जाने को कहा । इतना ही नहीं गुजरात के राज्यपाल देवव्रत आचार्य ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि अगर हमारे किसान मेहनत की खेती की ओर नहीं लौटेंगे तो उनके लिए बहुत बड़ी मुसीबत झेलनी पड़ेगी क्योंकि किसानों की लागत बढ़ रही है और मुनाफा लगातार घट रहा है इतना ही नहीं राज्यपाल ने चेताया अगर समय रहते केमिकल खेती से किसानों का मोहभंग ना हुआ तो वह दिन दूर नहीं जब हमारी धरती की उर्वरक क्षमता पूरी तरह से नष्ट हो जाएगी और आने वाली नस्लों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।


बाईट -गुजरात राज्यपाल --देवव्रत आचार्य

रजनीश दीक्षित,
कानपुर।
9451259107





Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.