ETV Bharat / state

Kanpur News: नौकरी का झांसा देकर युवती से किया रेप, अश्लील वीडियो किया वायरल

author img

By

Published : Jan 27, 2023, 7:53 PM IST

कानपुर में नौकरी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म (rape on pretext of job) करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

मुकदमा हुआ दर्ज
मुकदमा हुआ दर्ज

कानपुर: गोविंद नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती से बैंककर्मी ने नौकरी का झांसा देकर दुष्कर्म किया. साथ ही उसका अश्लील वीडियो बनाकर धमकी भी दी है. इतना ही नहीं आरोपी ने किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी है. पीड़िता ने पूरे मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी. इसके बाद पीड़ित परिवार ने गोविंद नगर थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है.

पीड़िता ने बताया कि कि उसकी सहेली ने अपने दोस्त बैंक कर्मी रवि वर्मा नामक युवक से मिलवाया था. रवि से मिली तो उसकी बातों में फंस गई. पीड़िता ने बताया कि वह बैंक में मोटी सैलरी के लालच में आ गई. जिसके बाद रवि वर्मा ने 2 दिसंबर 2022 को बैंक में नौकरी दिलाने के लिए बांदा बुलाया. पीड़िता ने बताया कि रवि वर्मा दो दिनों तक बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. साथ ही उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया. इसके बाद रवि वर्मा 4 दिसंबर को उसे उसके घर के पास छोड़कर धमकी दी. आरोपी ने कहा कि अगर किसी को कुछ बताया तो उसका अश्लील वीडियो वायरल कर देगा. इसके बाद रवि वर्मा ने फिर 16 जनवरी 2023 को दोबारा अपने पास आने का दबाव बनाया. पीड़िता ने बताया कि आरोपी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी. इसके बाद जब उसने मना किया तो रवि ने उसका अश्लील वीडियो वायरल भी कर दिया.


गोविंद नगर थाना अध्यक्ष धनंजय पांडे ने शुक्रवार को बताया कि युवती और युवक दोनों एक दूसरे को काफी लंबे समय से जानते थे. दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त भी थे. युवती ने दुष्कर्म का आरोप रवि वर्मा नामक युवक पर लगाया है. पुलिस शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें- Barabanki Encounter : पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली, 2 गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.