ETV Bharat / state

कानपुर में अनोखे अंदाज में मनाया जाता है होली का पर्व 'गंगा मेला'

author img

By

Published : Mar 15, 2020, 7:09 PM IST

कानपुर शहर में होली का पर्व गंगा मेला के रूप में अनोखे ही अंदाज में मनाया जाता है. शहरवासी होली से ज्यादा गंगा मेला को मनाते हैं. इस परंपरा के पीछे स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी कहानी भी है.

ganga mela in kanpur
अंदाज में मनाया जाता है गंगा मेला

कानपुरः होली का त्योहार भले ही बीत गया हो, लेकिन कानपुर शहर में रंगों की खुमारी अभी भी लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है. अंग्रेजों के समय में गंगा मेला प्रथा का आगाज हुआ था. क्रांतिकारियों के इस शहर में 1 सप्ताह तक होली मनाने की परंपरा स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी हुई है.

अनोखे अंदाज में मनाया जाता है गंगा मेला.

सन 1930 में होलिका जलाने के लिए सैकड़ों क्रांतिकारी रंजन बाबू पार्क में इकट्ठा हुए थे. इस बात की जानकारी जब अंग्रेजों को हुई तो उन्होंने सभी क्रांतिकारियों को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद शहर में होली का पर्व नहीं मनाया गया. इस बात की जानकारी जब इंग्लैंड में बैठे अंग्रेजों को हुई तो, उन्होंने आदेश दिया कि सभी क्रांतिकारियों को तुरंत रिहा कर दिया जाए. जिस दिन सभी क्रांतिकारियों को छोड़ा गया, उस दिन अनुराधा नक्षत्र था. तब से कानपुर में गंगा मेला की शुरुआत हुई.

सुबह राजन बाबू पार्क में तिरंगा झंडा फहरा कर, ड्रम में रंग भरकर लोग निकलते हैं. यह मेला शहर के कई क्षेत्रों में घूमते हुए वापस रंजन बाबू पार्क में समाप्त होता है. खास बात यह है कि शाम को शहर के सरसैया घाट पर एक मेले का आयोजन भी किया जाता है, जिसमें हजारों लोग पहुंचकर एक दूसरे को बधाई देते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.