ETV Bharat / state

ठगों ने डाक के जरिए युवक के घर भेजा कार जीतने का कूपन, मांगी बैंक संबंधित जानकारी, पढ़िए डिटेल

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 3, 2023, 8:58 PM IST

बदमाश लूट के नए नए हथकंडे आजमा रहे हैं. कानपुर में डाक के जरिए एक युवक के घर स्विफ्ट डिजायर कार (Fraud in name of Swift Dezire car) जीतने का कूपन पहुंचा. युवक से उसकी बैंक संबंधित जानकारी मांगी गई.

Etv Bharat
पोस्ट से फ्रॉड

कानपुर: आज के डिजिटल युग में शातिर भी लोगों को लूटने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं. अभी कुछ दिन पहले ये वीडियो कॉल के माध्यम से लोगों को अपना शिकार बना रहे थे तो वहीं अब बदमाशों ने लोगों को डाक विभाग के माध्यम से अपने जाल में फंसाकर ठगने का तरीका अपनाया है. मामला साढ़ थाना क्षेत्र के भीतरगांव का है. यहां एक युवक उस वक्त हैरान रह गया, जब उसे एक पत्र के माध्यम से बैंक सबंधी जानकारी साझा कर 8.20 लाख की स्विफ्ट डिजायर कार जीतने की जानकरी मिली.


पश्चिम बंगाल की ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी से आया था कूपन: जिले के साढ़ थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के रहने वाले शैलेंद्र यादव ने बताया कि बीते शुक्रवार को डाक विभाग के माध्यम से उनके घर पर एक पत्र प्राप्त हुआ. इसमें एक फोन नंबर भी था. उन्होंने बताया कि उस पत्र के अंदर पश्चिम बंगाल की एक ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के नाम से स्क्रैच कूपन भी था. उन्होंने जब दिए गए कूपन को स्क्रेच किया तो वह एक-दम हैरान रह गए. जिस कूपन को उन्होंने स्क्रेच किया उसमे 8.20 लाख रुपये कीमत की स्विफ्ट डिजायर कार जीतने का मौका दिया गया था.

इसे भी पढ़े-जिस नौकरी के लिए पत्नी के जेवर तक बेचे, उसका नियुक्ति पत्र निकला फर्जी, जलकल विभाग के बाबू समेत पांच पर मुकदमा

इसके बाद उन्होंने पत्र में दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल किया तो पता चला कि जो फॉर्म उन्हें प्राप्त प्राप्त हुआ है, उसमें बैंक संबंधित जानकारी को भरकर दिए गए वाट्सएप नंबर पर भेजना है. इसके बाद फार्म में किसी भी बैंक संबंधी जानकारी को न भरकर उन्होंने अपने आस-पड़ोस में रहने वाले लोगों को इसकी जानकारी दी. अब शहर में यह पूरा मामला लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है.इस मामले में साढ़ प्रभारी सतीश चंद्र राठौर का कहना है कि किसी भी अनजान व्यक्ति से अपनी बैंक संबंधित जानकारी को साझा न करें. इस मामले को गंभीरता से लेकर इसकी जांच की जाएगी.

यह भी पढ़े-चेयरमैन समेत तीन पर 60 लाख की धोखाधड़ी में मुकदमा दर्ज, कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.