ETV Bharat / state

Fire In Kanpur : लीजेंड होटल में लगी आग, 4 मजदूरों को रेस्क्यू कर बचाया गया

author img

By

Published : Jan 22, 2023, 1:20 PM IST

Updated : Jan 22, 2023, 2:18 PM IST

कानपुर के लीजेंड होटल में आग लग गई. मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं, अभी आग लगने के कारणों का भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है.

etv bharat
लीजेंड होटल

लीजेंड होटल लगी आग

कानपुरः जिले के फजलगंज थाना क्षेत्र में स्थित लीजेंड होटल में रविवार को आग लग गई. होटल में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. होटल में निर्माण कार्य भी चल रहा था. जैसे ही आग की सूचना कर्मचारियों को लगी, तो पहले आग बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन आग बढ़ती देख फौरन कर्मचारियों ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी. वहीं, दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया जा रहा होटल में आग लगने से चार मजदूर समेत कई लोग फंस गए थे, जिन्हें रेस्क्यू करके बाहर निकाला गया.

जानकारी के मुताबिक फजलगंज चौराहे से करीब 100 मीटर दूर पर लीजेंड होटल स्थित है. होटल में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावनाएं जताई जा रही है. मौके पर पुलिस और दमकल की टीम मौजूद है. आग से घिरे हुवे चार मजदूरों को रेस्क्यू कर निकाला गया है. दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया है.

सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया कि उन्हें होटल द्वारा सूचना पहुंची थी कि होटल में आग लग गई है. इसके बाद फौरन दमकल की गाड़ियों को रवाना किया गया. दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बीच आग पर काबू पाया है. वहां फंसे मजदूरों को सकुशल निकाल लिया गया है. किसी भी तरीके की जनहानि नहीं हुई है. होटल में काफी नुकसान हुआ है, जिसका आकलन किया जा रहा है. वहीं, आग लगने के कारणों का भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है. प्रथम दृष्टता आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है.

पढ़ेंः Mahoba : भीड़-भाड़ वाले इलाके में गैस रिफिलिंग करते समय वैन में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे दुकानदार

Last Updated : Jan 22, 2023, 2:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.