ETV Bharat / state

11 हजार कर्मियों पर नगर निकाय चुनाव 2022 का जिम्मा, तैयारियां पूरी

author img

By

Published : Dec 12, 2022, 12:11 PM IST

कानपुर में नगर निकाय चुनाव 2022 को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है. इस बार 11 हजार कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी. वहीं, आरओ और एआरओ का प्रशिक्षण भी करा लिया गया है.

जिला प्रशासन की तैयारी
जिला प्रशासन की तैयारी

कानपुर: नगर निकाय चुनाव 2022 को लेकर आरक्षण की तस्वीर साफ हो चुकी है. अब कुछ दिनों में ही अधिसूचना जारी हो जाएगी. इसी बीच शहर में नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन (निर्वाचन) के अफसरों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस चुनाव में 11 हजार कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी. आरओ और एआरओ का प्रशिक्षण भी करा लिया गया है. कुल 2190 पोलिंग पार्टियों को तैयार कर लिया गया है. जबकि 438 पोलिंग पार्टिंयां रिजर्व में रहेंगी. बैलेट से होने वाले मतदान के लिए 103 पोलिंग पार्टियां तैयार की गई हैं. इनके लिए 513 कर्मियों को लगाया गया है.

पांच कर्मी एक बूथ की हर गतिविधि पर रखेंगे नजर: नगर निगम में महापौर और पार्षद का चुनाव ईवीएम. जबकि नगर पंचायत और पालिका का चुनाव बैलेट पेपर से होगा. इसलिए ईवीएम से वोटिंग में एक बूथ में पांच कर्मचारी मौजूद रहेंगे. बैलेट से मतदान में एक पोलिंग पार्टी में चार कर्मियों को लगाया जाएगा. इसके लिए 2190 पीठासीन अधिकारी मतदान कराएंगे.

नगर निगम में 1824 बूथ बनकर तैयार: नगर निगम में चुनाव के लिए 1824 बूथ बनाए गए हैं. एक ईवीएम में 16 प्रत्याशियों के नाम और चिन्ह होंगे. नगर निगम मुख्यालय में ही महापौर और पार्षद पद के प्रत्याशियों के नामांकन होंगे. हर एक कक्ष में पांच प्रत्याशियों के नामांकन की व्यवस्था हुई है. इसके अलावा बिठूर नगर पालिका के चुनाव का नामांकन भी नगर निगम मुख्यालय में होगा.

यह भी पढ़ें- ब्रांडेड कंपनी की पैकिंग में नकली सामान का गोरखधंधा, पुलिस ने दो आरोपियों को धरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.